Bhagwat Katha Stopped in UP: हाल ही में नोएडा पुलिस ने एक नोटिस जारी किया था, जिसमें पार्कों में नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगा दी गई थी. इसके बाद अब ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में भागवत कथा रोक दी गई.
ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बुधवार को एक्शन में नजर आई. सेक्टर 37 में एक जमीन पर अतिक्रमण कर हो रही भागवतकथा को रोक दिया गया. यह प्लॉट धार्मिक गतिविधियों के लिए रिजर्व है लेकिन यह किसी को आवंटित नहीं किया गया है. इस सेक्टर में रहने वाले लोग फंड जुटाने में लगे हैं ताकि जीएनआईडीए से यह प्लॉट खरीद सकें. लेकिन बुधवार सुबह कुछ ”बाहरी” लोग कथित तौर पर परिसर में घुस आए और पूजा-पाठ करने लगे. लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से संपर्क किया और टीम ने पहुंचकर प्रोग्राम बंद कराया.
हाल ही में नोएडा पुलिस ने फरमान जारी कर पार्कों में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी थी. पुलिस ने कहा था कि अगर कर्मचारियों ने पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ी तो जिम्मेदारी कंपनी की होगी. लोगों का कहना है कि दो महीने पहले इन लोगों ने इसी जगह भगवान की मूर्ति स्थापित करने की कोशिश की थी, लेकिन अथॉरिटी के तुरंत एक्शन ने उनके काम पर पानी फेर दिया. सेक्टर 37 की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुनीता नागर ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को शिकायत में कहा था कि कुछ बाहरी लोग एक हफ्ते की भागवत कथा की आड़ में मूर्ति रखकर मंदिर निर्माण की योजना बना रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें इस प्रोग्राम की जानकारी नहीं है.
भागवत कथा आयोजित कराने वाली महिला मंडल की सदस्य रिंकी बंसल ने कहा कि वे लोग पिछले तीन-चार वर्ष से उस जगह पूजा करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ”हमने एक हफ्ते का प्रोग्राम बनाया था और भक्तों के लिए टेंट और स्टेज का भी इंतजाम कराया था. लेकिन कुछ लोगों ने अथॉरिटी से शिकायत कर दी और उन्होंने सारा ढांचा हटा दिया.”
Noida Namaz Restrictions: खुली जगह पर नमाज पढ़ने पर नोएडा पुलिस ने लगाई रोक, जारी किया नोटिस