Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bhagwant Mann in Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भगवंत मान का किया तिलक

Bhagwant Mann in Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भगवंत मान का किया तिलक

Bhagwant Mann in Haryana अंबाला, Bhagwant Mann in Haryana  Bhagwant Mann in Haryana  पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भगवंत मान होली मिलन समारोह में हरियाणा के राजभवन सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के सीएम ने पंजाब के मुख्यमंत्री को होली का गुलाल तिलक लगाया. इस दौरान मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय […]

Advertisement
Bhagwant Mann in Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भगवंत मान का किया तिलक
  • March 17, 2022 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bhagwant Mann in Haryana

अंबाला, Bhagwant Mann in Haryana  Bhagwant Mann in Haryana  पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भगवंत मान होली मिलन समारोह में हरियाणा के राजभवन सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के सीएम ने पंजाब के मुख्यमंत्री को होली का गुलाल तिलक लगाया. इस दौरान मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली मुलाकात

मुख्यमंत्री बनने के बाद ये भगवंत मान की हरियाणा के सीएम खट्टर से पहली मुलाकात रही. जहां होली के पावन अवसर पर हरियाणा मुख्यमंत्री भी मान को गुलाल का तिलक करते नज़र आये. दोनों मुख्यमंत्रीयों द्वारा होली के इस तिलक को लेकर पुराने विवादों को भुलाने और टकराओं को दूर करने का संदेश दिया.

भारी मतों से पंजाब में आप की सरकार

भगवंत मान अब पंजाब के नए मुखयमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. बता दें, पंजाब के 2022 विधानसभा चुनावों में भगवंत मान की पार्टी आम आदमी को भारी बहुमत मिली है. पंजाब की कुल 117 सीटों में से आप को कुल 91, बसपा 1, बीजेपी 2, निर्दल 1, कांग्रेस को 19 और शिअद को 3 सीटें मिली थी. इस दौरान बढ़त में रही पार्टी आप ने पूरे पंजाब को दो दलों से अलग तीसरा विकल्प दिया था. नतीजन भगवंत मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बन गए.

कौन है भगवंत मान

बता दें, राजनीति में आने से पहले भगवंत मान कॉमेडियन थे, 1992 में भगवंत मान क्रिएटिव म्यूजिक कंपनी में शामिल हुए थे और शो करना शुरू किया था. वह 2013 तक डिस्कोग्राफी के क्षेत्र में थे. भगवंत मान ने यूथ कॉमेडी फेस्टिवल कई और इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिससे वे मशहूर हुए. कॉमेडी के अलावा 1994 में उन्होंने ‘कचहरी’ से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने 2018 तक 12 से अधिक फिल्में की. इसके साथ ही भगवंत मान ने राजनीति, व्यापार और खेल जैसे कई गंभीर मुद्दों पर भी कॉमेडी की है.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Advertisement