Bhagalpur incident: पहली बार में क्यों नहीं कराई थी CBI जांच.. ब्रिज गिरने के मामले में तेजस्वी यादव का आया बड़ा बयान

पटना। बिहार के भागलपुर पुल ढह जाने के बाद से नितीश सरकार की लगातार आलोचना हो रही है। जिस पर अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भी बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दें कि यह घटना रविवार यानी 5 जून की है, जब अचानक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये ड्रीम […]

Advertisement
Bhagalpur incident: पहली बार में क्यों नहीं कराई थी CBI जांच.. ब्रिज गिरने के मामले में तेजस्वी यादव का आया बड़ा बयान

Apoorva Mohini

  • June 8, 2023 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के भागलपुर पुल ढह जाने के बाद से नितीश सरकार की लगातार आलोचना हो रही है। जिस पर अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भी बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दें कि यह घटना रविवार यानी 5 जून की है, जब अचानक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा में समा गया। जिसे मुख्यमंत्री नितीश ने विभागीय गलती बताते हुए उसपर जांच करने का आदेश दे दिया है। अब पटना हाई कोर्ट में इसकी याचिका दायर की गई है।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अब ये लोग कह रहे हैं कि बीजेपी सीबीआई जांच कराएगी। जब पहली बार पुल गिरा तो जांच सीबीआई को क्यों नहीं सौंपी गई, क्योंकि तब भाजपा की सरकार थी। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव इससे पहले भी इस मामले में बयान दे चुके हैं।

नए सिरे से बनेगा पुल – तेजस्वी यादव

बिहार सरकार की परियोजनाओं में शामिल अगुवानी-सुल्तागंज पुल एक बार फिर गंगा नदी में विसर्जित हो गया। जो तकरीबन 8 साल से बन रहा है। रविवार को पुल गिरने के बाद से लोगो के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर इस पुल के बनने में कितना समय लगेगा। इन्ही सवालों का जवाब देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पुल को नए सिरे से बनवाया जाएगा और तय समय में ही इसका निर्माण कार्य पूरा होगा।

तेजस्वी यादव ने अपने बयान में क्या कहा

मंगलवार यानी 6 जून को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अगुवानी-सुल्तागंज महासेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसका निर्माण नए सिरे से कराया जाएगा। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने आगे बताया कि आईआईटी रुड़की पहले से ही जांच कर रही है। साथ ही उनके मुताबिक जो पुल की राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर पर आएगी।

यह भी पढ़िए :

Advertisement