Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को गाली का ऑडियो वायरल, भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज

UP: पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को गाली का ऑडियो वायरल, भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज

भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के बेटे दीपक त्रिपाठी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को गालियां देते सुनाई दे रहे हैं. इस ऑडियो के आधार पर वाराणसी के लंका थाने में दीपक त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

Advertisement
Bhadohi BJP MLA son abused PM Modi
  • October 7, 2018 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के आरोप में बीजेपी के ही विधायक के बेटे पर केस दर्ज हुआ है. विधायक के बेटे पर आरोप है कि उसने पीएम और सीएम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो के आधार पर विधायक के बेटे के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले पर अपने बेटे के समर्थन में आए भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने ऑडियो को फर्जी बताया है.

भदोही से भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के बेटे दीपक त्रिपाठी का कथित तौर पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में भाजपा विधायक का बेटा पीएम मोदी और सीएम योगी को कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करता सुनाई दे रहा है. इस मामले पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक छात्र इतेंद्र चौबे ने वाराणसी के लंका थाने में दीपक त्रिपाठी के खिलाफ तहरीर दी है. इतेंद्र चौबे बीएचयू में शोध के छात्र हैं.

तहरीर में इतेंद्र ने कहा है कि दीपक त्रिपाठी ने जानबूझकर सीएम योगी और पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर समाज का माहौल खराब करने की कोशिश की है. वायरल वीडियो में पीएम, सीएम के अलावा वाराणसी के डीएम और एसपी को भी अपशब्द कहे गए हैं. इतना ही नहीं इसमें किसी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. शिकायत के बाद दीपक के पिता का कहना है कि यह फर्जी तरीके से बनाया गया है. इस ऑडियो में कोई सच्चाई नहीं है. एक माननीय के इशारे पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है.

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने बुलेट ट्रेन से दो घंटे के सफर पर खर्च किए 15 हजार रुपये, कहा- कुछ सस्ता या फ्री नहीं मिलता

आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले राजस्थान की CM वसुंधरा राजे का ऐलान- किसानों को देंगे मुफ्त बिजली, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Tags

Advertisement