लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में इस बार सालार मसूद गाजी मेला नहीं लगेगा। प्रशासन ने सालार मसूद गाजी मेले की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया है। संभल के ASP श्रीश चन्द्र दीक्षित ने साफ़ शब्दों में कहा कि किसी लुटेरे-आक्रांता की याद में कोई मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। अगर मुझे कही से ऐसी-वैसी भनक लगेगी तो फिर उस पर कार्रवाई की जाएगी।

हर साल लगता था मेला

बता दें कि संभल में हर साल नेजा मेला आयोजित किया जाता है। यह मेला इस्लामिक आक्रांता महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद गाजी की याद में लगता था। इस बार भी मुस्लिम मेले के आयोजन के लिए पुलिस से परमिशन लेने गए थे, जिसे मना कर दिया गया है। प्रशासन ने मुस्लिमों से कहा कि इस मेले को ‘सदभावना मेला’ नाम से लगाए। संभल SDM वंदना मिश्रा ने भी कहा था कि सालार मसूद के नाम से किसी मेले की अनुमति नहीं मिलेगी।

देशद्रोही हैं आप लोग

इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग ASP श्रीश चन्द्र दीक्षित से मुलाक़ात करने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान सालार महमूद की सच्चाई बताते हुए मेला लगाने से इंकार कर दिया। कहा कि अगर किसी तरह का आयोजन होगा तो उसे देशद्रोही मानकर कार्रवाई की जाएगी। ASP ने कहा कि इतिहास गवाह है कि सालार गाजी महमूद गजनवी का सेनापति था। तुम लोगों को लुटेरे के नाम पर मेला लगाना है। अगर आप लोग अज्ञानता में अब तक यह कर रहे थे तो ठीक है अगर जानबूझकर कर रहे थे तो फिर देशद्रोही हैं।

 

चारा काटने गई 80 साल की हिंदू महिला के साथ छोटे आलम ने गेहूं के खेत में किया बलात्कार, चिल्लाने पर आंख फोड़कर किया रेप