Advertisement

बेतिया: जीएमसीएच से दो दिन का बच्चा चोरी, परिजन ने कही ये बात

पटना: बेतिया में जीएमसीएच के प्रसव वार्ड से सोमवार की रात दो दिन के नवजात बच्चे की चोरी हो गई. बच्चा चोरी के बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने अस्पताल में बच्चे को ख़ूब खोजा, लेकिन कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने अस्पताल परिसर में बच्चे की […]

Advertisement
बेतिया: जीएमसीएच से दो दिन का बच्चा चोरी, परिजन ने कही ये बात
  • January 16, 2024 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: बेतिया में जीएमसीएच के प्रसव वार्ड से सोमवार की रात दो दिन के नवजात बच्चे की चोरी हो गई. बच्चा चोरी के बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने अस्पताल में बच्चे को ख़ूब खोजा, लेकिन कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने अस्पताल परिसर में बच्चे की चोरी का आरोप एक महिला पर लगाया है. उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से शुभचिंतक बनकर आसपास मंडरा रही थी. हमलोगों से अपना परिचय देकर पहचान बना ली थी. शिकायत के बाद पुलिस हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी महिला की तलाश कर रही है।

14 जनवरी को हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी महिला

बताया जा रहा है कि नौतन थाना क्षेत्र के सांतपुर गांव निवासी माजदा खातून को प्रसव पीड़ा के बाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 14 जनवरी को भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया था. वहीं दूसरे दिन ही बच्चे की चोरी हो गई. बच्चा चोरी होने के बाद उसकी मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं परिजनों का कहना है कि जीएमसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया है, लेकिन जिस वक्त बच्चा चोरी हुआ है उस वक्त का सीसीटीवी कैमरा नहीं दिखाया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक बच्चा जब से चोरी हुआ है तब से शुभचिंतक बनी महिला भी गायब हो गई है. इसी वजह से परिजन मान रहे हैं कि बच्चे की चोरी उसी ने की है. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को आवेदन दिया है।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जीएमसीएच से खबर मिली है कि एक नवजात बच्चे की चोरी हो गई है. इसके जांच के लिए दारोगा नरेश कुमार को भेजा गया था और बहुत जल्द बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement