नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं लेकिन सीएम कौन बनेगा यह अब तक तय नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका दौरे पर थे इस वजह से सीएम के नाम की घोषणा होने में देरी हुई। उम्मीद जताई जा रही है कि 16 फरवरी तक बीजेपी नए सीएम के नाम का ऐलान कर देगी। इसके बाद 19 या 20 फरवरी को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा।
दिल्ली बीजेपी की कैबिनेट में MLA मनजिंदर सिंह सिरसा, शिखा राय, कैलाश गहलोत, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, रवि नेगी, रेखा गुप्ता और विजेंद्र गुप्ता का नाम सामने आ रहा है। लक्ष्मीनगर से जीते अभय वर्मा को भी मंत्री बनाया जा सकता है। अभय वर्मा बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। उनका सीएम या डिप्टी सीएम नहीं तो मंत्री बनना लगभग तय है क्योंकि दिल्ली में पूर्वांचली वोटर अहम है और आगे बिहार विधानसभा का चुनाव भी है।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक नए सीएम 19 या 20 फरवरी को शपथ ले सकते हैं। कल हुई बैठक में 48 विधायकों में से 9 नाम चुने लगे हैं। इन्हीं 9 में से मुख्यमंत्री और मंत्री बनाए जाएंगे। बता दें कि 8 फरवरी को आये दिल्ली विधानसभा के रिजल्ट में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली में वापसी की। आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली जबकि पिछले दो विधानसभा चुनावों की तरह कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला।
हिंदुओं ने मुसलमानों का इलाज कर दिया? कांग्रेस सांसद बोले वक्फ हमारे लिए फर्ज हर हद से गुजर जायेंगे
प्रयागराज महाकुंभ जा रही बोलेरो की बस से हुई टक्कर, सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की गई जान