लखनऊ: कौशांबी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के स्माइलपुर गांव में करवा चौथ के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सात जन्मों का साथ निभाने का वचन लेने वाली पत्नी ने ही अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करने के बजाए उसे जहर देकर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, जबकि मृतक के परिवार में शोक और आक्रोश का माहौल है।
घटना के मुताबिक, 32 वर्षीय शैलेश कुमार करवा चौथ के दिन सुबह से ही व्रत के सारे इंतजाम कर रहे थे। उनकी पत्नी सविता ने भी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा हुआ था। शाम को जब महिलाएं अपने पति का चेहरा देखकर व्रत तोड़ती हैं, उसी दौरान शैलेश और सविता के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गई और दोनों ने एक साथ बैठकर खाना खाया। लेकिन इसी दौरान सविता ने पति के भोजन में जहर मिला दिया।
इस दौरान खाना खाने के बाद सविता पड़ोसी के वहां जाने का बहाना बनाकर घर से निकल गई। वहीं कुछ देर बाद शैलेश की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके कुछ देर परिजन आनन-फानन में उन्हें स्माइलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर शैलेश को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही शैलेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इसके बाद शैलेश के परिवार वालों ने उनकी पत्नी सविता पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बता दें मरने से पहले शैलेश ने भी अपने बयान में बताया कि उनकी पत्नी ने ही खाने में जहर मिलाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सविता को फरार होने से पहले गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: 12 वीं मंज़िल से एक शख्स मारने वाला था छलांग, फिर हुआ कुछ ऐसा कांप उठा कलेजा!
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…