• होम
  • राज्य
  • बूढ़ी हुई मां तो काशी में फेंक आए बेटी-दामाद, झोला में रखा दिया कटोरा नहीं दिए एक भी रुपये, दशा देखकर रो पड़े लोग

बूढ़ी हुई मां तो काशी में फेंक आए बेटी-दामाद, झोला में रखा दिया कटोरा नहीं दिए एक भी रुपये, दशा देखकर रो पड़े लोग

कानपुर से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शिवाला की रहने वाली 74 साल की एक बुजुर्ग महिला को उनकी बेटी और दामाद ने काशी के एक घाट पर छोड़ दिया। महिला बीमार थी तब भी बेटी व्हील चेयर पर ही छोड़ आई।

beti damad left their elderly mother in Kashi
inkhbar News
  • April 16, 2025 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

वाराणसी। यूपी के कानपुर से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शिवाला की रहने वाली 74 साल की एक बुजुर्ग महिला को उनकी बेटी और दामाद ने काशी के एक घाट पर छोड़ दिया। महिला बीमार थी तब भी बेटी व्हील चेयर पर ही छोड़ आई। किसी ने बुजुर्ग महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया।

लावारिस वार्ड में एडमिट है महिला

बुजुर्ग महिला को अब अस्पताल के लावारिस वार्ड में एडमिट करा दिया गया है। महिला कर्मचारियों ने उन्हें नहला धुलाकर कपड़े बदलवा दिए। उनकी पीठ-हाथ समेत कई जगह पर चोट के निशान है। इसे देखकर लग रहा कि बेटी अपनी मां के साथ मार-पीट भी करती थी। महिला खुद को कानपुर के पटकापुर का बता रही। पति का नाम राजकुमार बताती हैं लेकिन बेटी का नाम सुनकर चुप हो जाती है।

थैले में रखे थे ये सामान

3 दिन तक बुर्जुग महिला मणिकर्णिका घाट पर ही पड़ी रहीं। सोमवार को महिला सफाईकर्मी के साथ वो शौच करने गई। जहाँ बेटी को याद करके खूब रो रही थी। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनको बेटा नहीं है। सिर्फ एक बेटी है। उनकी बेटी यहां छोड़ आई है। महिला के पास से बैग में एक ग्लास, कटोरी, चम्मच और कपड़े मिले हैं। बेटी ने एक रूपया तक नहीं दिया। वो बेटी का नाम सुनकर रो पड़ती हैं लेकिन नाम नहीं बताती। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटी ने मां को साथ में रखने से मना कर दिया है।

 

जेल में मुस्कान को मिली नई सहेली वो भी निकली कातिल, पति की लाश के सामने प्रेमी से भरवाया था मांग, पेट में किसका बच्चा पता नहीं!

वेंटिलेटर पर थी एयरहोस्टेस, नामी हॉस्पिटल का मेल स्टाफ छूता रहा प्राइवेट पार्ट, खड़ी होकर तमाशा देख रही थी दो नर्सें