Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bengaluru: भारी बारिश के चलते बत से बदतर हुए हालात, दो दिनों तक नहीं मिलेगा पीने का पानी!

Bengaluru: भारी बारिश के चलते बत से बदतर हुए हालात, दो दिनों तक नहीं मिलेगा पीने का पानी!

बेंगलुरु. रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से बेंगलुरू में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ है और आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रिंग रोड, प्रमुख मार्ग और पॉश इलाकों समेत सभी जगहों पर सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं. वहीं ये भी आशंका […]

Advertisement
Bengaluru: भारी बारिश के चलते बत से बदतर हुए हालात, दो दिनों तक नहीं मिलेगा पीने का पानी!
  • September 5, 2022 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु. रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से बेंगलुरू में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ है और आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रिंग रोड, प्रमुख मार्ग और पॉश इलाकों समेत सभी जगहों पर सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं. वहीं ये भी आशंका जताई जा रही है कि बादल फटने की वजह से यह धुंआधार बारिश हुई है. मुख्य मार्गों पर जलभराव से भीषण ट्राफिक जाम लग गया है, जिससे लोग परेशान हो गए हैं. वहीं कैब के साथ-साथ अन्य सर्विसेज भी बारिश से काफी प्रभावित हुई हैं, भारी बारिश के चलते शहर में 2 दिन तक पीने के पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है.

मेट्रो स्टेशन में लेना पड़ा आसरा

आरएमजी इकोस्कोप टेक्नोलोजी पार्क के आस-पास के इलाके भी जलमग्न हो गए हैं, हाल में हुई बारिश से भी यहां पर गंभीर स्थिति बन गई थी. लोगों का कहना है कि उन्हें इससे पहले इतनी भीषण बारिश नहीं देखी थी, लगातार बारिश से परेशान लोगों को मेट्रो स्टेशन में आसरा लेना पड़ा है.

जलभराव में राहत-बचाव कार्य जारी

रविवार रात तकरीबन 8 बजे बिजली कड़कना शुरू हुई थी. इसके बाद मूसलाधार बारिश ने हाल बेहाल कर दिया. जलभराव की वजह से कई जगहों पर लोग फंसे हुए हैं, फिलहाल उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. शहर के मराठाहल्ली सिल्क बोर्ड जंक्शन रोड पर एक व्यक्ति रोड पर फंस गया, जिसे किसी तरह स्थानीय सिक्योरिटी गार्ड्स ने बचाया.

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके

यूँ तो भारी बारिश से पूरा शहर बेहाल है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में बेलान्दूर, सरजापुरा रोड, व्हाइटफील्ड, बाहरी रिंग रोड और बीईएमएल लेआउट हैं. बेंगलुरू के कई ट्विटराती एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने ट्विटर पर शहर की हालात पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करना शुरू कर दिया है.

 

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Advertisement