बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रातभर हुई मूसालाधार बारिश के कारण सोमवार को कई इलाकों में पानी भर गया और राहत एवं बचाव कार्य में नौकाओं और ट्रैक्टर्स को लगाना पड़ा, वहीं लोगों ने बारिश में प्रशासन के कुप्रबंधन पर गुस्सा जाहिर किया है. यही नहीं लगातार भारी बारिश के बाद बेंगलुरु में भीषण […]
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रातभर हुई मूसालाधार बारिश के कारण सोमवार को कई इलाकों में पानी भर गया और राहत एवं बचाव कार्य में नौकाओं और ट्रैक्टर्स को लगाना पड़ा, वहीं लोगों ने बारिश में प्रशासन के कुप्रबंधन पर गुस्सा जाहिर किया है. यही नहीं लगातार भारी बारिश के बाद बेंगलुरु में भीषण जलभराव के कारण भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले शहर में कई आईटी प्रोफेशनल्स को ऑफिस के जाने लिए ट्रेक्टर का सहारा लेना पड़ा. सड़कों पर इस तरह जलभराव है कि लोगों को ट्रैक्टर से अपने ऑफिस जाना पड़ रहा है.
#WATCH | Karnataka: Locals in Bengaluru continue to bear the brunt of severe waterlogging as water is yet to recede from roads & bylanes after yesterday's downpour pic.twitter.com/luIBbOHHwe
— ANI (@ANI) September 6, 2022
एचएएल एयरपोर्ट के करीब यमलूर पानी में डूब गया है, वहीं इलाके में रहने वाली आईटी कंपनियों के कई कर्मचारी सोमवार को ट्रैक्टर लेकर अपने ऑफिस पहुंचे. शहर के इन आईटी पेशेवरों के लिए ट्रैक्टर की सवारी करना पूरी तरह से एक नया अनुभव रहा, बारिश इतनी ज्यादा हो रही है राजधानी में अनेक झील, तालाब और नाले लबालब भरे हुए हैं और निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.
आरएमजी इकोस्कोप टेक्नोलोजी पार्क के आस-पास के इलाके भी जलमग्न हो गए हैं, हाल में हुई बारिश से भी यहां पर गंभीर स्थिति बन गई थी. लोगों का कहना है कि उन्हें इससे पहले इतनी भीषण बारिश नहीं देखी थी, लगातार बारिश से परेशान लोगों को मेट्रो स्टेशन में आसरा लेना पड़ा है.
रविवार रात तकरीबन 8 बजे बिजली कड़कना शुरू हुई थी. इसके बाद मूसलाधार बारिश ने हाल बेहाल कर दिया. जलभराव की वजह से कई जगहों पर लोग फंसे हुए हैं, फिलहाल उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. शहर के मराठाहल्ली सिल्क बोर्ड जंक्शन रोड पर एक व्यक्ति रोड पर फंस गया, जिसे किसी तरह स्थानीय सिक्योरिटी गार्ड्स ने बचाया.
यूँ तो भारी बारिश से पूरा शहर बेहाल है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में बेलान्दूर, सरजापुरा रोड, व्हाइटफील्ड, बाहरी रिंग रोड और बीईएमएल लेआउट हैं. बेंगलुरू के कई ट्विटराती एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने ट्विटर पर शहर की हालात पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करना शुरू कर दिया है.