कर्नाटक : राजधानी बेंगलुरू मे हनुमान चालीसा बजाने को लेकर दुकानदार की पिटाई के मामले ने एक बार फिर सियासत मे तेजी ला दी है। कर्नाटक बीजेपी के कार्यकर्ता पीड़ित दुकानदार के समर्थन मे कर्नाटक की सड़को पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस हिरासत मे बीजेपी मंत्री और विधायक पुलिस ने मंगलवार को केंद्रीय […]
कर्नाटक : राजधानी बेंगलुरू मे हनुमान चालीसा बजाने को लेकर दुकानदार की पिटाई के मामले ने एक बार फिर सियासत मे तेजी ला दी है। कर्नाटक बीजेपी के कार्यकर्ता पीड़ित दुकानदार के समर्थन मे कर्नाटक की सड़को पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
पुलिस ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और बीजेपी विधायक सुरेश कुमार को कई प्रदर्शन कर रहे हिंदू कार्यकर्ताओ के साथ हिरासत मे ले लिया। घटना के बाद से ही हलासुरूगेट पुलिस स्टेशन इलाके मे काफी तनाव व्याप्त है। बीजेपी ने पीड़ित मुकेश को साथ लेकर उसकी दुकान से शांतिपूर्ण जुलूस निकालने का आह्वान किया था, जिसमे लोगो ने ‘हनुमान चालीसा’ का भी जाप किया। जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार के मालिक, पीड़ित मुकेश को भी हिरासत मे लेने की कोशिश की।
भाजपा के कार्यकर्ताओ ने पुलिस के इस कदम की निंदा की और उनसे सवाल किया कि वे पीड़ित मुकेश को हिरासत मे क्यो ले रहे है? फिर भी जब पुलिस नही मानी और पीड़ित को ले जाने की कोशिश की, तो विधायक सुरेश कुमार पुलिस की गाड़ी के सामने आ गए और विरोश प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद विधायक सुरेश कुमार और विरोध प्रदर्शन मे हिस्सा लेने पहुँची शोभा करंदलाजे को भी हिरासत मे ले लिया। हिंदू कार्यकर्ताओ का कहना है कि पुलिस ने असली मुजरिमो की जगह उन लोगो को गिरफ्तार किया है, जिनका घटना से कोई लेना देना नही है।
Today Weather Update: होली से पहले बदलेगा कई राज्यों के मौसम का मिजाज, पढ़ें IMD का नया अपडेट