बेंगलुरु. बेंगलुरु में बाढ़ से बिगड़े हालात अब थोड़े सुधरने लगे हैं, शहर के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी कम होने लगा है. हालांकि अब भी कई इलाके लबालब पानी से भरे हुए हैं. बाढ़ की वजह से सिलिकॉन वैली को काफी नुकसान हुआ है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की तरह ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है, बाढ़ की वजह से जहां सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ, तो वहीं जान-माल का नुकसान भी देखा गया.
मौसम विभाग की मानें तो बेंगलुरु सहित दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है, भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में आज और आंतरिक कर्नाटक में आज और कल (9-10 सितंबर को) भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बेंगलुरू में 5 सितंबर को भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे.
बारिश और जलभराव की वजह से कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है और कुछ दिनों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, जबकि कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है. वहीं, आउटर रिंग रोड और सरजापुर रोड के ज्यादातर इलाके, जहां आईटी कंपनियों के कार्यालय हैं, वहां झील सा नजारा है और वहां यातायात पुरी तरह ठप्प हो गया हैं. लोगों को उनकी डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेते हुए देखा जा रहा है.
यूँ तो भारी बारिश से पूरा शहर बेहाल है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में बेलान्दूर, सरजापुरा रोड, व्हाइटफील्ड, बाहरी रिंग रोड और बीईएमएल लेआउट हैं. बेंगलुरू के कई ट्विटराती एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने ट्विटर पर शहर की हालात पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करना शुरू कर दिया है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…