Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bengaluru: शादी से इन्कार पर शैतान प्रेमी ने चाकू से वार कर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट; हुआ गिरफ्तार

Bengaluru: शादी से इन्कार पर शैतान प्रेमी ने चाकू से वार कर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट; हुआ गिरफ्तार

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक युविका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमिका के शादी से इन्कार करने पर हेवान प्रेमी ने बेरहमी से अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर उसका हत्या कर दिया है. इस मामले पर कार्यवाही कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शादी के लिए […]

Advertisement
Bengaluru: शादी से इन्कार पर शैतान प्रेमी ने चाकू से वार कर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट; हुआ गिरफ्तार
  • March 1, 2023 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक युविका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमिका के शादी से इन्कार करने पर हेवान प्रेमी ने बेरहमी से अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर उसका हत्या कर दिया है. इस मामले पर कार्यवाही कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी के लिए खिलाफ थे लीला के परिजन

इस मामले में मरने वाली युविका की पहचान लीला पवित्रा नीलामणि के तौर पर हुई है. दरअसल लीला आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले की रहने वाली थी। वहीं, आरोपी का नाम दिनाकर है जो 28 वर्ष का है. बता दे, दिनाकर भी आंध्र प्रदेश का ही रहने वाला है. मिली जानकारी में दिनाकर की जाति अलग होने की वजह से लीला के परिजनों ने उसकी शादी के लिए इनकार कर दिया था. खबरों के अनुसार, लीला बेंगलुरु के जेबी नगर में बसे एक पीजी में रह रही थी, वहीं दिनाकर दोमदल में रहता है. वह दोनों ही निजी कंपनी में काम करते थे.

पांच सालों से प्रेम संबंध में थे

कर्नाटक पुलिस ने बताया कि दिनाकर और लीला के बीच पिछले पांच सालों से प्रेम संबंध थे. वहीं दोनों आपस में शादी करने का फैसला कर चुके थे. हालांकि, लड़के की जाति अलग होने की वजह से लड़की के परिजन इस शादी के सख़्त खिलाफ थे. खबरों के मुताबिक, लीला ने दिनाकर को कहा था कि वह ये शादी नहीं कर पाएगी और वो इस फैसले में अपने परिजन के साथ है. यह बात सुनकर दिनाकर को पसंद नहीं आया और उसकी हैवानियत सामने आ गई. यह सुनकर गुस्साए दिनाकर ने लीला को उसके ऑफिस के बाहर बुलाया. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया जिसके चलते दिनाकर ने लीला पर चाकू से कई वार कर उसकी जान ले ली.

गिरफ्तार हुआ आरोपी

यह वारदात पर मौजूद चश्मदीदों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसी के चलते पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया. अब मामले की कार्यवाही कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं अभी भी इस मामले की जांच की जा रही है.

 

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement