बेंगलुरु. सोशल मीडिया पर शुरू हुए #MeToo कैंपेन के खुलासों ने बॉलीवुड में हलचल मचाकर रख दी. इस कैंपेन की तर्ज पर पुरुषों ने #ManToo अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के तहत पुरुष अपने साथ हुए शोषण की दास्तान सामने रखेंगे. बेंगलुरू के 15 लोगों के एक ग्रुप ने मैनटू कैंपेन की शरूआत की है जिनमें फ्रांस के एक पूर्व राजनयिक पास्कल मजूरियर भी शामिल हैं. इस राजनयिक को पिछले साल यौन उत्पीड़न के एक मामले में एक अदालत ने बरी किया था.
गैर सरकारी संगठन चिल्ड्रंस राइट्स इनिशिएटिव फॉर शेयर्ड पेरेंटिंग (क्रिस्प) ने शनिवार को मैनटू कैंपेन की शुरूआत की है. क्रिस्प के प्रेसिडेंट कुमार वी ने कहा कि यह ग्रुप लैंगिक तटस्थ कानून के लिए लड़ेगा. कुमार वी ने कहा कि मीटू एक अच्छा कैंपेन है लेकिन झूठे आरोप लगाकर किसी को भी फंसाने के लिए इस आंदोलन का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मीटू के तहत झूठे मामले दर्ज कराने वालों को सजा मिलनी चाहिए.
मीटू के तहत झूठे आरोप लगाने वालों को लेकर कुमार ने कहा कि इस आंदोलन का परिणाम लोगों के सम्मान को धूमिल करने के रूप में निकला है जो उन्होंने समाज में बड़ी मेहनत से अर्जित की है. कुमार वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मीटू में पीड़िताएं दशकों पहले हुए यौन उत्पीड़न की बात बता रही हैं लेकिन मैनटू में हाल की घटनाओं के उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी का यौन उत्पीड़न हुआ है तो उन्हें सोशल मीडिया के बजाय कानूनी कार्रवाई का सहारा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैनटू अभियान मीटू का जवाब देने के लिए नहीं है बल्कि उन पुरुषों के लिए है जो महिलाओं के अत्याचारों के खिलाफ नहीं बोल पाते.
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…