कोलकाता: अभी कुछ दिनों पहले ही हमने देखा कि कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर का किस तरह से रेप कर दिया गया. ये खबर सुनते ही पूरे देश के लोग आग बबूला हो गए. वहीं इसी बीच सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. दरअसल कोलकाता कांड के विरोध में बीजेपी ने 28 अगस्त को बंगाल बंद का ऐलान किया था. जिसके बाद ममता ने आरोप लगाया था कि बीजेपी राज्य में हिंसा का माहौल पैदा करना चाह रही है. इसके बाद ममता ने एक बयान जारी किया. जिसके बाद असम के सीएम बिस्वा सरमा उनके खिलाफ हो गए. वहीं, बंगाल की बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि कोलकाता रेप मामले में देशभर में प्रदर्शन चल रहा हैं. अब मामले की आंच असम और दिल्ली पहुंच चुकी है. वहीं ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस पर बंगाल बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. ममता ने कहा कि यदि बंगाल को जलाएंगे तो असम, बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा, दिल्ली और पूर्वोत्तर भी जलेगा.
ममता ने रैली के दौरान आरोप लगाया कि पीएम मोदी अपने लोगों के द्वारा बंगाल में अशांति का माहौल पैदा करना चाह रहे हैं. बंगाल बंद के दौरान कई जगह बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव देखने को मिला. वहीं कई जगह पुलिस से भी झड़प देखने को मिली. असम के सीएम ने बुधवार को ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला.
उन्होंने कोलकाता में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और बांग्लादेश संकट के बीच समानता की बात भी कह दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि दीदी असम को धमकाने की हिम्मत आपने कैसे की? हमें अपनी लाल आखें मत दिखाइए. इस तरह की बोली बोलना आपको शोभा नहीं देता.
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…