Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आंखे मत दिखाइए… ललकार दिया बंगाल की शेरनी को, इस नेता ने खड़ी कर दी दीदी की खाट

आंखे मत दिखाइए… ललकार दिया बंगाल की शेरनी को, इस नेता ने खड़ी कर दी दीदी की खाट

कोलकाता: अभी कुछ दिनों पहले ही हमने देखा कि कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर का किस तरह से रेप कर दिया गया. ये खबर सुनते ही पूरे देश के लोग आग बबूला हो गए. वहीं इसी बीच सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. दरअसल कोलकाता कांड के विरोध में बीजेपी […]

Advertisement
Bengal tigress challenged Don't show your eyes this leader made Didi's life miserable
  • August 29, 2024 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

कोलकाता: अभी कुछ दिनों पहले ही हमने देखा कि कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर का किस तरह से रेप कर दिया गया. ये खबर सुनते ही पूरे देश के लोग आग बबूला हो गए. वहीं इसी बीच सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. दरअसल कोलकाता कांड के विरोध में बीजेपी ने 28 अगस्त को बंगाल बंद का ऐलान किया था. जिसके बाद ममता ने आरोप लगाया था कि बीजेपी राज्य में हिंसा का माहौल पैदा करना चाह रही  है. इसके बाद ममता ने एक बयान जारी किया. जिसके बाद असम के सीएम बिस्वा सरमा उनके खिलाफ हो गए. वहीं, बंगाल की बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

 

दिल्ली पहुंच चुकी है

 

बता दें कि कोलकाता रेप मामले में देशभर में प्रदर्शन चल रहा हैं. अब मामले की आंच असम और दिल्ली पहुंच चुकी है.  वहीं ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस पर बंगाल बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.  ममता ने कहा कि यदि बंगाल को जलाएंगे तो असम, बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा, दिल्ली और पूर्वोत्तर भी जलेगा.

 

पुलिस से झड़प हुई

 

ममता ने रैली के दौरान आरोप लगाया कि पीएम मोदी अपने लोगों के द्वारा बंगाल में अशांति का माहौल पैदा करना चाह रहे हैं. बंगाल बंद के दौरान कई जगह बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव देखने को मिला. वहीं कई जगह पुलिस से भी झड़प देखने को मिली. असम के सीएम ने बुधवार को ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला.

 

आखें मत दिखाइए

 

उन्होंने कोलकाता में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और बांग्लादेश संकट के बीच समानता की बात भी कह दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि दीदी असम को धमकाने की हिम्मत आपने कैसे की? हमें अपनी लाल आखें मत दिखाइए. इस तरह की बोली बोलना आपको शोभा नहीं देता.

 

ये भी पढ़ें: मोदी जी ने जेल में डालना चाहा…. 14 साल तक बीजेपी का गाया गुणगान, राहुल से मांगी माफी

Advertisement