बंगाल बना युद्धक्षेत्र; BJP नेता की कार पर फेंका बम, लॉकेट चटर्जी हुई गिरफ्तार

कोलकाता: बंगाल में चल रहा विरोध प्रदर्शन अब व्यापक रूप ले चुका है। कोलकाता रेप मर्डर केस में कानून व्यवस्था की लापरवाही के मामले BJP ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है जिसको लेकर बंगाल भाजपा नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ये विरोध प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुका है। बीजेपी नेताओं के ऊपर गोली बारी हो रही है। यहां तक कि प्रियांगु पांडे के गाड़ी के ऊपर तो बम से भी हमला हुआ है। कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन कर रहीं बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कार के पास मिला देसी बम

उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे की कार पर 6-7 राउंड फायरिंग हुई। उनकी कार पर एक देसी बम भी फेंका गया। पुलिस ने मौके से एक देसी बम भी बरामद किया है। बीजेपी नेता अर्जुन सिंह का कहना है कि प्रियांगु की हत्या की साजिश रची गई थी। इस दौरान उन्होंने कहा, “मुझे कुछ नहीं होगा, ये लोग जितना मुझे गिरफ्तार करेंगे, उतने ही ज्यादा लोग इस प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे। यह लोगों का गुस्सा है और लोग सड़कों पर हैं। पुलिस लोगों को गिरफ्तार कर सकती है, विचारों को नहीं।”

West Bengal | Two people got injured in the attack and firing incident on the BJP leader Priyangu Pandey’s car, earlier today, in Bhatpara of North 24 Parganas pic.twitter.com/MO2x3vxabB

— ANI (@ANI) August 28, 2024

ये भी पढ़े– राज्यसभा में NDA को मिली बहुमत, अब वक्फ बिल पास होने से कैसे रोकेगा विपक्ष?

Tags

Bengal bandhbjphindi newsKolkata Rape Murder casewest bengal
विज्ञापन