बंगाल: पशु तस्करी मामले में ED ने TMC नेता अनुब्रत मंडल की बेटी को समन भेजा

कोलकाता : पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी भी अब मुश्किलों में पड़ती नज़र आ रही हैं. जहां नेता मंडल की बेटी सुकन्या मंडल से ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. इस समन में 27 अक्टूबर को सुकन्या मंडल को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय में पेश […]

Advertisement
बंगाल: पशु तस्करी मामले में ED ने TMC नेता अनुब्रत मंडल की बेटी को समन भेजा

Riya Kumari

  • October 15, 2022 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी भी अब मुश्किलों में पड़ती नज़र आ रही हैं. जहां नेता मंडल की बेटी सुकन्या मंडल से ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. इस समन में 27 अक्टूबर को सुकन्या मंडल को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय में पेश होने के आदेश दिए गए हैं.

10 समन भेजने के बाद हुई थी गिरफ्तारी

दरअसल पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था. बता दें, अनुब्रत TMC के बीरभूमि के जिलाध्यक्ष हैं. सीमापार पशुओं के कथित अवैध व्यापार मामले में सीबीआई ने अनुब्रत पर शिकंजा कसा है.21 सितंबर 2020 को सीबीआई ने इस संबंध में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज़ किया था. इनमें बीएसएफ कमांडेंट का भी नाम है. पशु तस्करी मामले में जांच के लिए सीबीआई ने देशभर में आरोपियों के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की. CBI के आरोपों में कहा गया है कि सभी आरोपियों ने गलत तरीके से हासिल किए गए काले धन को वैध बनाने के लिए कई फर्जी कारोबारी गतिविधियों को दिखाया था.

CBI ने जारी किया समन

पशु तस्करी मामले में पूछताछ करने के लिए CBI द्वारा अनुब्रत मंडल को 10 समन जारी किए गए थे.इसके बाद भी जब वह पेश नहीं हुए तो सीबीआई ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. अदालत से CBI ने उनकी गिरफ्तारी की इज़ाज़त मांगी थी. अदालत से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने अनुब्रत को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें, टीएमसी के कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी भी माना जाता है. अब उनकी बेटी को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement