Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की सरफिरा लोगों के बीच खूब चर्चा में रही। लेकिन अक्षय के फैंस को ये कुछ खास पसंद नहीं आई। सिनेमाघरों में सरफिरा लोगों के दिल नहीं जीत पाई। रिलीज के साथ ही फिल्म ने फैंस को निराश कर दिया था। सरफिरा 11 दिनों में 21.23 करोड़ की कमाई […]
Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की सरफिरा लोगों के बीच खूब चर्चा में रही। लेकिन अक्षय के फैंस को ये कुछ खास पसंद नहीं आई। सिनेमाघरों में सरफिरा लोगों के दिल नहीं जीत पाई। रिलीज के साथ ही फिल्म ने फैंस को निराश कर दिया था। सरफिरा 11 दिनों में 21.23 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप साबित है।
फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और राधिका मंदाना की भी एक्टिंग है। इसके अलावा सीमा बिस्वास और आर सरथकुमार ने भी सरफिरा में काम किया है। इसका डायरेक्शन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया है। फिल्म का बजट कुल 80 करोड़ रूपये है, तो वहीं इसने अपने बजट का आधा हिस्सा भी रिकवर नहीं किया है।
बॉक्सऑफिस पर फेल होने के बाद अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मशहूर शायर बशीर बद्र की एक फसेम गजल पोस्ट की। पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा है, ‘छुट्टी का दिन है और मैं कुछ शायरी पढ़ने के मूड में हूं।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बशरी बद्र की फेमस गजल ‘आंखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा’ पोस्ट की है।
आंखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफ़िर ने समुंदर नहीं देखा
बे-वक़्त अगर जाऊंगा सब चौंक पड़ेंगे
इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा
जिस दिन से चला हूं मेरी मंज़िल पे नज़र है
आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा
ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं
तुम ने मेरा काँटों भरा बिस्तर नहीं देखा
यारों की मोहब्बत का यक़ीं कर लिया मैंने
फूलों में छुपाया हुआ ख़ंजर नहीं देखा
महबूब का घर हो कि बुज़ुर्गों की ज़मीनें
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा
ख़त ऐसा लिखा है कि नगीने से जड़े हैं
वो हाथ कि जिसने कोई ज़ेवर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूं उसने मुझे छूकर नहीं देखा
ये भी पढ़ेः-Viral Video: पाकिस्तानी सिंगर राहत अली खान एयरपोर्ट पर हुए गिरफ्तार