बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चे अचानक डूब गए. पांचों में से केवल एक बच्चे का शव बरामद किया गया है अन्य चार बच्चों के शव NDRF की टीम ढूंढ रही है. जानकारी के अनुसार ये पूरा हादसा साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के […]
बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चे अचानक डूब गए. पांचों में से केवल एक बच्चे का शव बरामद किया गया है अन्य चार बच्चों के शव NDRF की टीम ढूंढ रही है. जानकारी के अनुसार ये पूरा हादसा साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक गंडक नदी में हुआ है. डूबने वाले बच्चों में से दो मुंगेर, दो बेगूसराय और एक मधेपुरा का निवासी बताया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बच्चों के शव निकालने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि ये सभी बच्चे एक गांव में शादी समारोह में आए थे. इस बीच वह नदी में नहाने के लिए गए और इस बीच पांचों की डूबने से मौत हो गई. SDRF की टीम सभी बच्चों के शवों की तलाश में जुटी हुई है. घटना को लेकर जानकारी सामने आई है कि शुक्रवार की रात विष्णुपुर आहोक निवासी दिनेश सिंह चंद्रवंशी की पुत्री की शादी थी. इसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार आए हुए थे.
समारोह की सुबह पांच बच्चों ने साथ में अहोक घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में साथ स्नान करने का प्लान बताया था. इसके बाद सभी एक साथ नदी में स्नान करने के दौरान डूब गए. बताया जा रहा है कि एक साथ नौ युवक नहाने गए थे जिनमें से पांच डूब गए हैं. नदी में डूबने वाले युवकों की पहचान अभिषेक कुमार ( 18 ), कमलेश कुमार सिंह के पुत्र कुलदीप कुमार ( 17 ), मधेपुरा निवासी अशोक कुमार के पुत्र आकाश कुमार उर्फ ऋषभ कुमार ( 19 ), शास्त्री नगर मुंगेर निवासी संजीव राय के पुत्र प्रिंस कुमार ( 17 ) एवं अजीत कुमार के पुत्र उत्कर्ष कुमार (17) के रूप में हुई है. जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो ये हादसा नदी किनारे स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से हुआ है. एक युवक को बचाने के चक्कर में एक-एक कर पांच जाने चली गईं.
कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन