बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग करने वालों की पहचान, 50 हजार का इनाम घोषित किया

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में बीते दिन गोलीकांड हो गया था, इस मामले में सरकार ने बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग कर आतंक फैलाने वालों की पहचान बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. सरकार ने संदिग्ध की तस्वीर सार्वजानिक करते हुए बताया है कि जिस किसी को भी इस मामले में जानकारी मिलती […]

Advertisement
बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग करने वालों की पहचान, 50 हजार का इनाम घोषित किया

Aanchal Pandey

  • September 14, 2022 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में बीते दिन गोलीकांड हो गया था, इस मामले में सरकार ने बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग कर आतंक फैलाने वालों की पहचान बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. सरकार ने संदिग्ध की तस्वीर सार्वजानिक करते हुए बताया है कि जिस किसी को भी इस मामले में जानकारी मिलती है वो इसकी सूचना 9431822953 या 9431800011 पर कॉल /SMS / Whtasapp के माध्यम से दे सकता है.

बता दें कि बेगूसराय में मंगलवार को हुए गोलीकांड में पुलिस ने 4 संदिग्ध हमलावरों की पहचान कर ली है और इनकी तस्वीर भी जारी कर दी है. तस्वीर CCTV फुटेज के माध्यम से निकाली गई हैं, जिसमें 2 -2 की संख्या में संदिग्ध हमलावर दो बाइकों पर सवार नजर आ रहे हैं. इन हथियारबंद अपराधी ने नेशनल हाइवे 28 पर 4 थाना क्षेत्रों में जमकर खूनी तांडव मचाया है, लगभग 40 मिनट तक नेशनल हाईवे 28 से 31 तक 25 किलोमीटर के बीच 5 जगह बाइक सवारों ने गोलियां बरसाते रहें, वहीं इस गोलीबारी में 11 लोगों को गोली लगी जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी गोलीकांड पर प्रतिक्रिया

बिहार के बेगूसराय के गोलीकांड के एक दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संभव है, यह किसी साजिश का ही हिस्सा हो, लिहाजा पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा. जो लोग पहले काम नहीं कर रहे थे, उन्हें हटा दिया गया है.

बता दें गोलीकांड के बाद पुलिस ने पूरे शहर को सील कर दिया, साथ ही पटना, समस्तीपुर, खगडिया, नालंदा, लखीसराय जिलों में नाकेबंदी की गई है. एसपी से लेकर आईजी तक सड़कों पर आ गए हैं और ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है.

 

 

Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल

Advertisement