नई दिल्ली: भारत में आप कहीं भी जाइए, आपको भिखारी जरूर दिख जाएगा. पहले के समय में जो लोग बेबस और लाचार होते थे, केवल वही भीख मांगते थे. पहले भीख मांगने वाले को भी शर्म आती थी, लेकिन आज के समय में तो बिजनेस का रूप ले लिया है. भीख मांगने के लिए अब ग्रुप बन गए हैं. ये ग्रुप अपना एरिया तय करते हैं और भीख मांगते हैं.
ऐसे कई लोग हैं जो ना तो हाथ-पैर से लाचार होते हैं और ना ही किसी बीमारी से ग्रस्त, लेकिन दिखावा ऐसे करते हैं कि उनसे कोई काम नहीं हो पाएगा. इनके एक्टिंग के जाल में लोग भी फंस जाते हैं और पैसे दे देते हैं, लेकिन कुछ लोग इसमें ऐसे है कि भीख में मिले पैसों से वो चीज खरीदते है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. इनसे जुड़ी एक घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल ही रही है.
वायरल वीडियो में एक भिखारी को शराब खरीदते देखा गया. ये शख्स भोपाल के एक चौराहे पर सुबह से शाम तक भीख मांगता था और जमा हुए पैसे लेकर शाम को ठेके पर पहुंच जाता था. वहां से शराब की बोतल खरीदकर रवाना हो जाता था. इस शख्स को भीख देने वाले एक व्यक्ति ने शाम को जब शराब खरीदते देखा तो हैरान ही रह गया. इसके बाद उस व्यक्ति ने इस भिखारी का वीडियो बनाकार सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो खूब वायरल हो रहा है.
केंद्र ने लागू किया लोक परीक्षा कानून 2024, परीक्षा माफियाओं पर लगेगी नकेल
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…