पटना : बिहार के भागलपुर जिले से एक सब इंस्पेक्टर द्वारा महिला को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर महिला को हर रोज फोन करके संबंध बनाता था. महिला ने सब इंस्पेक्टर की कॉल रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया. पीड़ित महिला से सब इंस्पेक्टर की बातचीत का ऑडियो वायरल होने […]
पटना : बिहार के भागलपुर जिले से एक सब इंस्पेक्टर द्वारा महिला को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर महिला को हर रोज फोन करके संबंध बनाता था. महिला ने सब इंस्पेक्टर की कॉल रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया. पीड़ित महिला से सब इंस्पेक्टर की बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है. महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का चचेरा देवर उसके साथ मारपीट करता था, जिसकी शिकायत महिला ने दर्ज कराई थी। जांच के लिए एसआई अभय कुमार सिंह ने महिला को थाने से बुलाया था। महिला ने सिटी एसपी को दिए आवेदन में लिखा है कि थाने का दरोगा अभय सिंह मुझे ब्लैकमेल करता है। फोन पर मुझसे कहने लगा कि तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज हो गया है, क्या करना चाहिए? मैंने कहा केस रहने दो, मेरी कोई गलती नहीं है। तब दरोगा ने फोन पर कहा कि अगर तुम सहयोग करोगी तो कुछ नहीं होगा।
महिला ने बताया कि दरोगा ने यह भी कहा कि पति बाहर रहते हैं तो कोई बात नहीं, मैं हूं न, तुम हमसे दोस्ती कर लो और जब मन करे फोन कर लेना। पति को कुछ मत बताना, किसी से बात मत करना, तुम्हारा बोझ मेरे ऊपर है, पति को टेंशन मत दो। अब यह ऑडियो विभिन्न लोगों के मोबाइल पर फॉरवर्ड होने लगा है, ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। वायरल ऑडियो में आप दरोगा को महिला से बोलते हुए सुन सकते हैं, हेलो! आप फोन पर बहुत व्यस्त रहती हैं, क्या बात है? आपके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया है, अच्छा आप सहयोग करें तो कुछ नहीं होगा, आपके पति बाहर हैं तो क्या होगा गया, हम हैं, हमसे दोस्ती कर लो और जब चाहो हमें बुला लो। महिला एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची।
पीड़ित महिला ने सिटी एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में महिला ने लिखा है कि मेरे पति विदेश में कमाते हैं और घर में मेरा चचेरा देवर मेरे साथ मारपीट करता है। थाने जाने पर दारोगा ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने सिटी एसपी से कहा साहब मुझे न्याय दिला दीजिए। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी डॉ के रामदास ने कहा कि हमें पहले ऑडियो का वेरिफिकेशन कर यह पता लगाना होगा कि आवाज किसकी है। फिलहाल संबंधित डीएसपी को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, जल्द ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :-