September 17, 2024
  • होम
  • Rajya Sabha Election में वोटिंग से पहले यूपी में हलचल तेज, राजा भैया से ओपी राभजर ने की मुलाकात

Rajya Sabha Election में वोटिंग से पहले यूपी में हलचल तेज, राजा भैया से ओपी राभजर ने की मुलाकात

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : February 26, 2024, 12:57 pm IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी 2024, मंगलवार को वोटिंग होगी। इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता तथा यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

राजा भैया से की मुलाकात

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजभर ने दावा किया कि राजा भैया, बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के उम्मीदवार को वोट करेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ये दावा किया कि उनकी राजा भैया से मुलाकात भी हुई है। साथ ही राजभर ने यह भी दावा किया कि सपा नेता गायत्री प्रजापति की पत्नी भी एनडीए के उम्मीदवार को वोट करेंगी।

बीजेपी ने उतारे हैं 8 प्रत्याशी

राज्यसभा चुनाव से पहले यूपी की सियासत में हलचल बढ़ी हुई है। पार्टी ने 10 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए अपने 8 उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने संजय सेठ को आठवां प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी के इस फैसले से समाजवादी पार्टी का तीन सीट जीतने का प्लान धूमिल होता हुआ दिख रहा है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन