• होम
  • राज्य
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका, महिला मोर्चा की बड़ी नेता ने छोड़ा साथ

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका, महिला मोर्चा की बड़ी नेता ने छोड़ा साथ

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका लगा है, यहां बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीना सतपाल राठी ने पार्टी छोड़ दी है.

Neena Satpal Rathi
inkhbar News
  • September 22, 2024 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका लगा है, यहां बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीना सतपाल राठी ने पार्टी छोड़ दी है. साथ ही मंडल अध्यक्ष राहुल लड़रावन और अमित वत्स ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने की वजह से नीना राठी और राहुल लड़रावन नाराज चल रहे थे. खबर आ रही है कि नीना राठी जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है.

23 सितंबर को कांग्रेस ज्वाइन करेंगी

टिकटों की घोषणा के बाद से ही नीना राठी बीजेपी कार्यक्रमों से दूरी बना रखी थी. बीजेपी नेता ओमप्रकाश धनखड़ से नीना राठी नाराज चल रही थीं. नीना राठी ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात हुई है. वो 23 सितंबर को कांग्रेस ज्वाइन कर लेंगी. नीना राठी कल सुबह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास स्थान पर जाएंगी और कांग्रेस ज्वाइन करेंगी.

तीन बार नगर पार्षद बन चुकी हैं नीना राठी

महिलाओं को 33% आरक्षण देने की बात करने वाली बीजेपी ने इस बार महिला मोर्चा से किसी को टिकट नहीं दिया है. नीना बहादुरगढ़ में बीजेपी का बड़ा चेहरा रही हैं. वो लगातर 3 बार नगर पार्षद बन चुकी हैं. पिछले नगर पार्षद चुनाव में वह निर्विरोध चुनी गई थीं. नीना राठी ने प्रदेश में बीजेपी महिला मोर्चा को भी मजबूत करने का काम भी किया था.

यह भी पढ़ें: धारावी मस्जिद विवाद के पीछे जुड़े है कई गहरे सच, जानें क्या है पूरी कहानी