नई दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में एजेंसी के अधिकारियों ने गहन तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने सुनील क्षीवास्तव, उनके परिजनों व अन्य से जुड़े कुल 16-17 ठिकानों पर छापेमारी की है। रांची में सात और जमशेदपुर में नौ जगहों पर छापेमारी चल रही है।
इससे पहले 26 अक्टूबर को आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के जरिए पैसों के लेन-देन की सूचना के आधार पर रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी की थी। इस दौरान आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे।
इससे पहले 14 अक्टूबर को ईडी की टीम ने हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने 20 जगहों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितता को लेकर की गई थी। ईडी की टीम ने मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह और कई विभागीय इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके रिश्तेदारों के घर पर ईडी की छापेमारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि यह अप्रत्याशित नहीं है। हमारे विपक्षी साथी को चुनाव के दौरान यह सब फिर से दिखने लगा है। उनके इशारे पर यह कार्रवाई की गई है।
Also Read- CJI चंद्रचूड़ को हुई ट्रोलर्स की चिंता, जाते-जाते बोले सोमवार से तो ये बेरोजगार हो जाएंगे भाई?
कश्मीर के बाद इस राज्य में हो रही अलग ध्वज और संविधान की मांग, सरकार को मिली हिंसा की धमकी
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…