निकाय चुनाव से पहले वरूण गांधी ने सीएम योगी से कर दी बड़ी मांग

लखनऊ : यूपी निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. पीलीभीत से सांसद वरूण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.वरूण गांधी ने पत्र में किसानों को बारिश से हुए नुकसान को लेकर मांग की है. पत्र के माध्यम से वरूण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में फसलों के नुकसान का […]

Advertisement
निकाय चुनाव से पहले वरूण गांधी ने सीएम योगी से कर दी बड़ी मांग

Vivek Kumar Roy

  • April 5, 2023 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : यूपी निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. पीलीभीत से सांसद वरूण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.वरूण गांधी ने पत्र में किसानों को बारिश से हुए नुकसान को लेकर मांग की है. पत्र के माध्यम से वरूण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में फसलों के नुकसान का मुद्दा उठाया है. सीएम योगी से अपील की है कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए.

पत्र के माध्यम से नुकसान की दी जानकारी – सांसद

पीलीभीत से सासंद वरूण गांधी ने पत्र में लिखा कि हमारे इलाके में बहुत दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते किसानों की फसलों का बहुत नुकसान हुआ है. बारिश के चलते सबसे अधिक गेंहूं की फसल का नुकसान हुआ है. मैं सरकरा से अपील करता हूं की जल्दी इलाके का सर्वेक्षण करा के किसानों को मुआवजा दिया जाए.

ईवीएम और बैलेट पेपर के माध्यम से होगा चुनाव

लखनऊ: यूपी नगर निगम चुनाव को लेकर सूबे में सरगर्मी बढ़नी शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस निकाय चुनाव के दौरान नगर निगम का चुनाव ईवीएम से होगा तो वहीं नगरपालिका और नगर पंचायत की चुनाव बैलेट पेपर पर होगा. यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक में सामने आई है. इसके साथ ही आयोग ने चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं.

इसके साथ ही इस चुनाव में निषपक्षता के लिए प्रतिबधता जताई है. उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों समेत कुल 14,684 पदों के लिए मतदान होने वाला है. इन पदों में 17 महापौर और 1420 पद पार्षद के हैं. इन पदों पर इवीएम के मदद से चुनाव किया जाएगा. इसके आलावा बाकी के पदों पर बैलेट पेपर से चुनाव होगा. इसके साथ ही जो पद संवेदनशील हैं उन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती भी की जाएगी.

Bihar violence: विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, बीजेपी का आरोप दंगाइयों को बचा रही सरकार

Advertisement