Inkhabar logo
Google News
उपचुनाव से पहले केशव प्रसाद को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, मौर्य का तो हो गया नुकसान!

उपचुनाव से पहले केशव प्रसाद को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, मौर्य का तो हो गया नुकसान!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है। सपा अध्यक्ष व कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कहा है कि अब उनके लिए समाजवादी पार्टी के दरवाजे बंद हो गए हैं।

किट-किट कर रहे मौर्य

सोमवार को जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर लखनऊ पहुंचे अखिलेश ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य का मानसून ऑफर खत्म हो गया है। मौर्य स्टूल किट नेता हैं, ऐसे में मुझे उनका ऑफर खत्म करना पड़ेगा। कभी इधर करते हैं तो कभी उधर। आज कल बहुत किट-किट कर रहे हैं। हुकुम मिलते ही कभी तो इधर तो कभी उधर करने लगते हैं। कम से कम इन्हें जातीय जनगणना की बात करनी चाहिए।

अयोध्या रेप हादसा षड्यंत्र?

अखिलेश ने अयोध्या रेप कांड पर अपनी मांग दोहराते हुए DNA टेस्ट की मांग की। अयोध्या रेप कांड पर कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी षड्यंत्र करना चाहती है। वो पहले दिन से ही सोच रहे हैं कि समाजवादियों को किस तरह से बदनाम किया जाए। खासकर मुस्लिमों को लेकर उनकी सोच अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। ये बुलडोजर दिखाकर सबको डरा रहे हैं। पुलिस वालों को इन्होंने अपना कार्यकर्ता बना लिया है।

बुलडोजर दिखाकर सबको डरा रहे योगी…अखिलेश ने अयोध्या रेप कांड पर फिर उठाए सवाल

Tags

akhilesh yadavby electionउत्तर प्रदेशकन्नौजकेशव प्रसाद मौर्य
विज्ञापन