नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने तीन दहशतगर्दों को जहन्नुम पहुंचा दिया है। शनिवार सुबह वहां की पुलिस ने पुष्टि की कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर के संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। खुफिया इनपुट के जरिए […]
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने तीन दहशतगर्दों को जहन्नुम पहुंचा दिया है। शनिवार सुबह वहां की पुलिस ने पुष्टि की कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर के संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। खुफिया इनपुट के जरिए मिली जानकारी से पता चला कि वहां कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं।
आतंकियों को ढेर करके सेना ने जवानों की शहादत का बदला लिया। शुक्रवार को किश्तवाड़ में मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों के अनुसार, छतरू थाना क्षेत्र के नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के सर्च दलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए, जिनमें से दो, जेसीओ नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Also Read-J-k और हरियाणा में आज से दंगल शुरू, डोडा-कुरुक्षेत्र में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री