लखनऊ: वाराणसी में शादी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां जयमाला से ठीक पहले दूल्हे ने कार की डिमांड कर दी। दुल्हन और उसके परिवार ने इस मांग को नकार दिया, जिसके बाद दूल्हा स्टेज छोड़कर चला गया। यह मामला वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र का है, जहां गाजीपुर के भदौरा निवासी अजय जायसवाल ने अपनी बेटी मानसी की शादी वाराणसी के चितईपुर निवासी विशाल जायसवाल से तय की थी।
अजय जायसवाल ने बताया कि अगस्त में सगाई के समय से ही लड़के के परिवार की ओर से कई तरह की मांगें की जा रही थीं। शादी चार दिसंबर को कंचनपुर के मैरिज लॉन में तय थी। बारात का स्वागत हुआ, लेकिन जयमाला के दौरान लड़के विशाल ने दुल्हन से कार की मांग दोहराई। जब मानसी ने इस पर आपत्ति जताई, तो विशाल की बहन और बहनोई भी कार की मांग में शामिल हो गए।
मानसी ने इस मांग को अनुचित बताते हुए इनकार कर दिया। इसी बीच विशाल ने कहा कि अगर वह अपने माता-पिता को छोड़कर शादी के लिए तैयार है, तो ही विवाह होगा। मानसी ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया और शादी टूट गई। इसके घटना के बाद अजय जायसवाल ने दूल्हे विशाल, उसके पिता सुरेंद्र जायसवाल, मां, बहन और बहनोई समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मंडुआडीह थाने में शिकायत दी। इसके साथ ही उन्होंने 18.50 लाख रुपये नकद, सोने की चेन, अंगूठी और अन्य गिफ्ट देने की बात का जिक्र भी किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, लेकिन दूल्हे की ओर से कोई नहीं पहुंचा और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: पति निकला हैवान, बेटा न होने पर किराएदार से करवाया पत्नी का दुष्कर्म
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…