लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस करीब है. इसी बीच आगरा के एयरपोर्ट स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ पुलिस मुख्यालय को 30 जुलाई 2024 को एक ईमेल प्राप्त हुआ है. ईमेल में लिखा है कि 3 अगस्त को आगरा एयरपोर्ट पर 50 किलो आरडीएक्स (RDX) रखा जाएगा और इसके बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर विस्फोट किया जाएगा। ईमेल में धमकी दी गई कि कोई भी पुलिसकर्मी इसे रोककर दिखाए। वहीं मेल के ज़रिए उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी चुनौती दी गई है।
इस धमकी के बाद आगरा के पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह ने बताया कि ईमेल की जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी हुई है और सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
धमकी भरे ईमेल की जांच के लिए एटीएस (ATS) और एसटीएफ (STF) जैसी एजेंसियों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे समय में जब 15 अगस्त नजदीक आ रहा है तो सुरक्षा को लेकर पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. बाहर से आने वाले लोगों की बराबर जांच भी की जा रही है।
तीन साल पहले भी इसी तरह एक धमकी की घटना सामने आई थी। बता दें, एक व्यक्ति ने दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया था। इस बार, सुरक्षा एजेंसियां विशेष रूप से सावधान हैं और आगरा कोई भी में संदिग्ध गतिविधि होने पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: UP Rain: दो दिन प्रचंड रूप दिखाएगा मानसूनी बारिश, 12 जिलों में यलो अलर्ट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…