Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिवाली से पहले पुडुचेरी सरकार ने दिया तोहफा, लोगों को फ्री में दे रही 10 किलो चावल और 2 KG चीनी

दिवाली से पहले पुडुचेरी सरकार ने दिया तोहफा, लोगों को फ्री में दे रही 10 किलो चावल और 2 KG चीनी

राजधानी: दिवाली से पहले मार्केट में कई तरह के ऑफर्स मिलना शुरू हो गया है. वहीं अब सरकारों द्वारा भी जनता को ऐसे ऑफर दिए जाने लगे हैं.

Advertisement
Puducherry government
  • October 6, 2024 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

राजधानी: दिवाली से पहले मार्केट में कई तरह के ऑफर्स मिलना शुरू हो गया है. वहीं अब सरकारों द्वारा भी जनता को ऐसे ऑफर दिए जाने लगे हैं. पुडुचेरी सरकार ने रविवार को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के जरिए 10 किलो चावल और 2 किलो चीनी फ्री में देने का फैसला किया है.

सीएम एन रंगासामी ने क्या कहा?

इस संबंध में पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी ने कहा कि दिवाली से पहले केंद्र शासित प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाले सभी परिवारों को मुफ्त चावल और चीनी वितरित करने का फैसला लिया गया है. पिछले कुछ महीनों से बंद राशन की दुकानें इसके लिए फिर से खोली जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, लेकिन दुकानें खुलने पर उन्हें एक माह का वेतन दिया जाएगा.

लाखों परिवार को मिलेगा फायदा

सीएम ने एन रंगासामी कहा कि फ्री वितरण योजना के लिए चावल और चीनी की खरीद के लिए धनराशि तय की गई है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केंद्र शासित प्रदेश में करीब 3 लाख परिवार आते हैं.

Haryana Election: कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें गुरुग्राम गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 14 में की गई जमा

Advertisement