Hardoi: यूपी के हरदोई जिले में काफी वक्त से पुलिस की टीम तीन लुटेरों की तलाश में जगह-जगह पर छापेमारी कर रही थी। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने तीनों लुटेरों को अरेस्ट कर लिया हैॉ। एसओजी सर्विलांस स्वाट टीम की ओर से की गई कड़ी मुसीबतों के सामना करने के बाद तीनों लुटेरों के पास से लूटे गए काफी सामान बरामद किए गए हैं।
इस सामानों में पुलिस को गहने, कैश और मोटरसाइकिल के साथ कुछ हथियार भी मिले हैं। जब लुटेरों से पुलिस ने पूछताछ की तो उनकी ओर से कई हैरान करने वाले खुलासे किए गए। लुटेरों ने पुलिस को बताया कि वो चोरी और लूटपात का यह काम अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए करते है। उनकी प्रेमिकाओं की ख्वाहिशें ज्यादा होने की वजह से वह उसे अपने आम चीजों से पूरा नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने लूटपाट के रास्ता को अपनाया।
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि हरदोई के मोहल्ला खजांची टोला में ज्वेलरी की एक दुकान चलाने वाली सरिता गुप्ता के साथ में दिनदहाड़े ई-रिक्शा से जाते वक्त कुदौली के पास में बंदूक दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस लूट के दौरान आरोपी 8000 रुपए के जेवर, आवश्यक कागजों को अपने साथ लेकर भाग गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद में पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन लोगों को अरेस्ट किया।
यह भी पढ़े-
केदारनाथ धाम में टला बड़ा हादसा, बीच हवा में हेलीकॉप्टर के खराब होने के बाद कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…