पटना। लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है और देश में NDA की सरकार बन चुकी है। इस बार बहुमत से दूर रही बीजेपी हार और जीत को लेकर समीक्षा करने में लगी हुई है। बिहार में भी भाजपा ने इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। जिसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में विधान पार्षद संजय पासवान ने हार के लिए बीजेपी को ही जिम्मेदार बताया है।
संजय पासवान ने बुधवार को कहा कि अगर नीतीश कुमार नहीं होते तो इस बार बीजेपी बिहार में जीरो पर आउट हो जाती। इस बात को कहने में जरा भी गुरेज नहीं है कि नीतीश के न होने पर बीजेपी का खाता भी नहीं खुलता। इस बार के लोकसभा चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण नहीं हुआ है बल्कि जातियों का जुटान हुआ है। इससे तेजस्वी और नीतीश कुमार मजबूत हुए हैं।
बता दें कि संजय पासवान बुधवार को राजधानी पटना में धर्मगुरु स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में जहानाबाद से पूर्व सांसद अरुण कुमार भी मौजूद रहे। संजय पासवान ने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि अरुण कुमार भूमिहार जाति से आते हैं और उन्होंने अपने समाज को संगठित किया। इसी वजह से जहानाबाद में इनकी ताकत दिखती है।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…