Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Skin care: सोने से पहले ये 4 ब्यूटी टिप्स को जरूर फॉलो करें, त्वचा को बनाए चमकदार

Skin care: सोने से पहले ये 4 ब्यूटी टिप्स को जरूर फॉलो करें, त्वचा को बनाए चमकदार

Four Beauty Tips  नई दिल्ली: Beauty Tips ऑफिस से आने के बाद या घर के काम करने के बाद लोग काफी थक जाते है जिसकी वजह से अपने चहरे के लिए कुछ नहीं कर पाते. अगर ये आदत आप बदल लें तो आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होगा. दिन भर की भाग दौर से स्किन […]

Advertisement
Four Beauty Tips 
  • January 10, 2022 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Four Beauty Tips 

नई दिल्ली: Beauty Tips ऑफिस से आने के बाद या घर के काम करने के बाद लोग काफी थक जाते है जिसकी वजह से अपने चहरे के लिए कुछ नहीं कर पाते. अगर ये आदत आप बदल लें तो आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होगा. दिन भर की भाग दौर से स्किन में काफी धूल गंदे बैठ जाते है. जिस पर कोई ध्यान नहीं देता और स्किन पर प्रभाव पड़ता है. लेकिन अगर आप सोने से पहले कुछ समय निकाल ले तो कुछ अच्छा हो सकता है. अब ग्लोइंग स्किन पाना है तो इतना तो किया ही जा सकता है.

रात में स्किन के लिए ये 4 चीजे जरूर करें

1. रोजाना रात में पानी से चेहरा धोए

स्किन की देखभाल या आराम के लिए हमें शुरुआत में फेस को पानी से धोना ही पड़ता है. इससे दिन भर की सारी गंदगी हट जाती है.

2. हर्बल फेस मास्क इस्तेमाल करें

सोने से पहले हर्बल फीस मास्क लगाए. इससे हमारी स्किन स्वस्थ और पौषक रहती है. इसके उपयोग से चहरे से खोई नमी और तत्वों को वापस आएगी. गर्मी में आप खीरे, मुल्तानी मिट्टी और चंदन का पाउडर का इस्तेमाल कर सकती है.

3. स्किन मॉइस्चराइज जरूर करें

सुस्क त्वचा में नमी वापस लाने के लिए अपने फेस पर लोशन, क्रीम या नारियल तेल लगा सकते है. इससे त्वचा काफी सॉफ्ट रहता है और समय से पहले झुर्रियां भी ठीक होने की संभावना है.

4. आंखों की खास देखभाल

सोने से पहले आँखों के ऊपर क्रीम और आई ड्रॉप जरूर लगाए. आँखों के आस-पास हो रहे काले दाग धब्बे और झुर्रियों को आने नहीं देता है.

ये भी पढ़ें :-

Madhya Pradesh: शाहरुख़ खान के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Blast in the Cracker Factory : पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट, कईयों कामगारों की मौत

 

Advertisement