नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने घरेलू विवाद में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात युवक का शव घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक के भाई का घटना वाले दिन तिलक कार्यक्रम चल रहा था।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव का बताया जा रहा है। घरेलू विवाद के चलते 35 वर्षीय सुभाष चौहान नाम के युवक ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे नाराज होकर वह अपने बच्चों समेत मायके चली गई। बच्चे और पत्नी के जाने के बाद से ही युवक बहुत परेशान था और इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि सुभाष के भाई का तिलक समारोह था। परिवार में सभी लोग तिलक के कार्यक्रम में व्यस्त थे। इस दौरान सुभाष वहां मौजूद नहीं था। सुभाष परिवार के घर से दूर रहता था। उसकी बहन किसी काम से सुभाष के घर गई थी तो देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ था। शव को देखते ही चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंच परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस घटना के बाद सुखपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पत्नी से विवाद के बाद युवक डिप्रेशन में था. इसी कारण से उसने आत्महत्या कर लीष फिलहाल पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read…