सिमकार्ड अपडेट करने वाले कॉल से हो जाएं सावधान, पुलिस ने किया सतर्क

नई दिल्ली: साइबर ठग बीते कुछ दिनों से लोगों को कॉल करके सिमकार्ड को ब्लॉक करने या 4G से 5G में अपग्रेड करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं.

Advertisement
सिमकार्ड अपडेट करने वाले कॉल से हो जाएं सावधान, पुलिस ने किया सतर्क

Deonandan Mandal

  • September 22, 2024 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: साइबर ठग बीते कुछ दिनों से लोगों को कॉल करके सिमकार्ड को ब्लॉक करने या 4G से 5G में अपग्रेड करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं. साइबर फ्रॉड पोर्टल पर इस तरह की ठगी के कई मामले बीते कुछ दिनों में दर्ज किया गया है. साइबर ठग कॉल करके कंज्यूमर्स को डराते हैं कि दो से तीन घंटे में आपका सिम कार्ड ब्लॉक होने वाला है. इस दौरान वह सिम कार्ड को 4G से 5G में अपग्रेड कराने का भी झांसा देते हैं. इस तरह से कॉल करके लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं.

ऐसे कॉल से हो जाएं सतर्क

इसे कॉल से सतर्क हो जाएं और ठगों के निर्देशों का पालन न करें क्योंकि ऐसा कॉल ट्राई की तरफ से नहीं बल्कि ठगों की तरफ से की जाती है. ट्राई की तरफ से स्पष्ट किया जा चुका है कि वो किसी भी तरह की कॉल मोबाइल धारकों को नहीं करते हैं. इस तरह की कॉल आने पर थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

दिल्ली के व्यवसायी हुए ठगी के शिकार

इस तरह के एक ठगी का शिकार हुए दिल्ली के जसपिंदर सिंह सचदेवा के मोबाइल पर एक टेलीकॉम कंपनी के नाम से कॉल आई, जिसमें उन्हें कहा गया कि आपके मोबाइल लगे 4G सिम को 5G कर देंगे. कॉल के दौरान उन्हें ऐप पर जाने को कहा, इसके बाद सिम को अपग्रेड करने के लिए उन्हें मोबाइल को स्विच ऑफ कहा. फिर ऑन करने लिए कहा. इसके बाद जब सचदेवा ने फोन ऑन किया तो उन्हें उनके बैंक खाते से 75 हजार रुपये निकाल लिए गए. इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर सेल में केस दर्ज कराया. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस के जरिये कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं पुलिस ने ऐसे कॉल से सतर्क रहने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें: धारावी मस्जिद विवाद के पीछे जुड़े है कई गहरे सच, जानें क्या है पूरी कहानी

Advertisement