Advertisement

आरोपी ने बाथरूम जाकर किया ऐसा काम, पुलिस भी देखकर रह गई दंग…..

जयपूर: हमारे देश में यौन शोषण का मामला बहुत सामने आया है. वहीं राजस्थान के जैसलमेर से एक मामला सामने आया है. जहां यौन शोषण के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन जब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा था, तो आरोपी ने कुछ ऐसा किया कि उसकी जान पर […]

Advertisement
आरोपी ने बाथरूम जाकर किया ऐसा काम, पुलिस भी देखकर रह गई दंग…..
  • June 12, 2024 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपूर: हमारे देश में यौन शोषण का मामला बहुत सामने आया है. वहीं राजस्थान के जैसलमेर से एक मामला सामने आया है. जहां यौन शोषण के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन जब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा था, तो आरोपी ने कुछ ऐसा किया कि उसकी जान पर बन आई.

वहीं आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसे बाथरूम जाना है. फिर वह जैसे ही बाथरुम गया, तो उसने रेजर ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट कार्ट डाला. जैसे ही उसने चिल्लाया, तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर जाती है. जब अंदर का नजारा पुलिस देखती है, तो दंग रह जाती है. वहीं आरोपी खुन से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था.

 

हालत नाजुक बनी हुई है

 

पुलिस ने तुरंत घायल आरोपी को अस्पताल ले गए. वहां से उसे जोधपुर में शिफ्ट किया गया. फिलहाल आरोपी की हालत नाजुक है. यह जो मामला है, वो पोखरण इलाके का है. यहां रविवार के रात पोकरण थाने में एक महिला ने केस दर्ज कराया.

उसने पुलिस को बताया कि अब्दुल नाम का एक युवक मेरे साथ योण शोषण किया है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

 

bathroom the accused went to and cut his private part

bathroom the accused went to and cut his private part

 

प्राइवेट पार्ट काट लिया

 

सोमवार की सुबह आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी चल रही थी. तभी उसने कहा कि मुझे बाथरूम लगी है. पुलिस ने ये बात को सुनते ही उसे परमिशन दे दी. जैसे ही वो बाथरुम गया, तो उसने प्राइवेट पार्ट काट लिया. वहीं जब आरोपी को दर्द हुआ, तो उसने चिल्लाया.

फिर पुलिस दरवाजा तोड़कर वहां पहुंची और उसे अस्पताल में एडमिट कराया. वहीं वो दर्द के मारे कराह रहा था. पुलिस तुरंत उसे पोखरण अस्पताल लेकर पहुंचे. आरोपी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी.

 

छेड़छाड़ करता रहता था

 

इस वजह से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज कराने के लिए, उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. हालांकि आरोपी की हालात गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है. वह अक्सर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता रहता था.

हालांकि वो शादी शुदा है. लेकिन उसके इस हरकत से परेशान होकर, उसकी पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया. बीवी के जाने के बाद भी  आरोपी सुधार नहीं. अभी भी वो महिलाओं को परेशान करते रहता था. फिलहाल पुलिस आरोपी के ठीक होने का इंतजार कर रही है. इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

ये भी पढ़ें: तांत्रिक बाबा ने कई बार किया अश्लील हरकत, पहले दिया लालच, फिर लूटी इज़्ज़त….

 

Advertisement