नई दिल्ली। यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पूरी दुनिया से लोग आ रहे हैं। हर दिन करोड़ों की भीड़ संगम में स्नान कर रही है। अनुमान से ज्यादा संख्या होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। अब इस पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी का विवादित बयान सामने आया है। दरअसल सांसद शादियाबाद में संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा- मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा। इसका मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा। ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही उससे लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नही और उधर हाउसफुल हो जाएगा।
गाजीपुर सांसद ने महाकुंभ में ट्रेनों की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की हालत ऐसी है कि लोग शीशे तोड़ रहे हैं, अंदर महिलाएं कांप रही हैं, अपने बच्चों को गोद में छिपाकर रो रही हैं। पुलिस वाले भी परेशान हैं और टीटी ने अपना काला कोट उतारकर बैग में रख लिया है ताकि भीड़ उसे भी न पीट दे। मैंने अपनी आंखों से देखा कि ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वाले 15 से 20 साल की उम्र के हैं।
महाकुंभ में हुई भगदड़ में हुई मौतों को लेकर सरकार के आंकड़ों पर अफजाल अंसारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि भगदड़ में कितने लोग मरे भगवान जाने लेकिन सही गिनती आज तक पता नहीं चल पाई है। जो लोग लौट रहे हैं वो मौत का मंजर बयां कर रहे हैं। गौरतलब है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि इस घटना के बाद राज्य सरकार ने महाकुंभ आयोजन की सुरक्षा और भी बढ़ा दी थी।
Also Read- दिल्ली में भी महाराष्ट्र वाला खेल करेगी BJP, राजधानी को मिलेगे दो डिप्टी CM! पार्टी…
शादी समारोह में दूल्हे से पहले मारी तेंदुए ने एंट्री, मचा हड़कंप, वीडियो देख रह…