Advertisement

Amritpal Singh: अलर्ट मोड पर बठिंडा, गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के 70 समर्थक

चंडीगढ़। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश लगातार जारी है। 20 मार्च को इसके खिलाफ एनएसए लगाया गया था। अदालत ने इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस लगातार दबिश कर रही है। अमृतपाल की खोज के लिए बठिंडा को पुलिस ने हाई अलर्ट पर रखा […]

Advertisement
Amritpal Singh: अलर्ट मोड पर बठिंडा, गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के 70 समर्थक
  • March 22, 2023 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश लगातार जारी है। 20 मार्च को इसके खिलाफ एनएसए लगाया गया था। अदालत ने इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस लगातार दबिश कर रही है। अमृतपाल की खोज के लिए बठिंडा को पुलिस ने हाई अलर्ट पर रखा है।

बठिंडा में निकाला जा रहा फ्लैग मार्च

एडीजीपी सुरिंदर पाल सिंह के अनुसार अमृतपाल की खोज लगातार जारी है। उसके समर्थकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में अमृतपाल से जुड़े 70 लोगों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां की स्थिति को शांतिपूर्ण रखने के लिए लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

18 मार्च से शुरु हुई अमृतपाल की तलाश

बता दें, 18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन शुरू किया था। पुलिस अभी तक अमृतपाल के वारिस पंजाब दे संगठन के 154 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर किया था।

ऐसे भागने में हुआ था कामयाब

बता दें, इससे पहले अमृतपाल सिंह शनिवार (18 मार्च) को एक मर्सिडीज कार में नजर आया था, जिसे वह शाहकोट में सड़क किनारे छोड़कर भाग निकला। पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह ने जानकारी दी थी कि अमृतपाल सिंह ने नंगल अंबियन गांव में गुरुद्वारा में कपड़े बदले और वहां से वो मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। वहीं एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमे वह कार से बाहर आते हुए नजर आ रहा है। जहाँ कुछ लोग उसकी मदद के लिए मौजूद है। पुलिस को शक है कि अमृतपाल ने फरार होने के बाद कई बार अपना लुक बदला है।

Advertisement