Bathinda military station: आर्मी वर्दी पहन कैंट में घुसे चार लोगों को जवानों ने किया ढेर, पूरे इलाके में फैली दहशत

बठिंडा। पंजाब के Bathinda military station के अंदर सुबह करीब 4 बजकर 35 मिनट में फायरिंग की घटना हुई है। फिलहाल इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार चार सिविलियन लोग आर्मी की वर्दी पहन कर एक यूनिट से हथियार चोरी करने के मकसद से कैंट में घुसे थे। जिसके बाद मिलिट्री स्टेशन के अंदर संदिग्ध गतिविधियां देखी गई। इस पर जवानों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में चार लोगों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।

सेना ने शुरु किया तलाशी अभियान

इस घटना की सूचना जैसे ही आर्मी के बड़े अधिकारियों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आर्मी सूत्रों से पता चला है कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पंजाब पुलिस को कैंट के बाहर रोक दिया गया। आर्मी का कहना है कि जब तक सेना द्वारा तलाशी अभियान खत्म नहीं कर दिया जाता, तब तक किसी को अंदर नहीं आने दिया जाएगा। इसके अलावा आर्मी अधिकारियों ने कैंट के भीतर रहने वाले लोगों को भी फिलहाल घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी हैं।

दो दिन पहले मिला था शव

बता दें, इस घटना के बाद बठिंडा कैंट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है इसके अलावा पंजाब पुलिस ने भी कैंट को जाने वाले हर रास्ते पर नाकाबंदी कर दी है। पूरे मामले की अभी तक आर्मी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है, दो दिन पहले भी कैंट के भीतर जंगल से एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसको कुत्तों ने नोच-नोच कर खाया था। मृतक व्यक्ति सेना का जवान बताया जा रहा है।

पूरे इलाके में फैली दहशत

दो दिन बाद बठिंडा के तलवंडी साबो में खालसा साजना दिवस पर लाखों की संख्या में सिख संगत एकत्रित होने वाली हैं। इसी के चलते बठिंडा में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। ऐसे में फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हैं। बता दें, मिलिट्री से तलवंजी की दूरी मात्र 35 किलोमीटर है।

Tags

bathindabathinda militarybathinda military canttBathinda Military Stationbathinda military station firingBathinda Newsbathinda stationbhatinda military station firingfiring at bathinda military stationfiring at military stationfiring in bhatinda stationfiring incident at bathinda military stationfiring near bathinda military stationmilitary cantt bathindamilitary station firing
विज्ञापन