Bathinda Accident: बठिंडा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

चंडीगढ़: बठिंडा के माल रोड पर तेज रफ्तार होंडा सिटी कार डिवाइडर से टकराने के बाद यूनिपोल से टकरा गई. इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. वहीं मृतकों की पहचान पंजाब के रिटायर्ड एडीजीपी गुरिंदर ढिल्लों के भांजे अमोलवीर और राजन जस्सल के रूप में हुई है, जबकि घायलों में संकेत एवं रिधम के रूप में हुई है, जिनका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

गाड़ी का संतलुन बिगड़ने से हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमोलवीर सिंह अपने दोस्त रिधम, राजन जस्सल, संकेत के साथ शुक्रवार देर रात को बठिंडा के माल रोड पर अपनी होंडा सिटी कार में तेज रफ्तार से जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से कार सबसे पहले डिवाइडर में जा टकराई और इसके बाद जब गाड़ी नहीं रुकी तो गाड़ी सीधे यूनिपोल से टकरा गई।

गाड़ी की ड्राइवर साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी की ड्राइवर साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई. वहीं ड्राइवर सीट एवं आगे की दूसरी सीट पर बैठे अमोलवीर सिंह ढिल्लों और राजन जस्सल की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार की पिछली सीट पर बैठे रिधम और संकेत इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उपचार के लिए घायलों को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा. वहीं पोस्टमार्टम के लिए दोनों मृतक युवकों के शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

" Punjab News"Bathinda AccidentBathinda Latest NewsBathinda Newsbhatinda-statecar collides with dividerHorrific road accidentNews in HindiPunjab Latest Newstwo injured in accidenttwo killed
विज्ञापन