Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बरेली: कोर्ट में पेश होने आए दो आरोपी जेल से फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

बरेली: कोर्ट में पेश होने आए दो आरोपी जेल से फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में सदर कचहरी स्थित हवालात से दो गैंगस्टर खिड़की काटकर फरार हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने 24 फरवरी को दी है. उन्होंने इस मामले में कहा कि हवालात से दो गैंगस्ट भागने के बाद 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस संबंध में एसएसपी […]

Advertisement
Bareilly Court
  • February 24, 2024 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में सदर कचहरी स्थित हवालात से दो गैंगस्टर खिड़की काटकर फरार हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने 24 फरवरी को दी है. उन्होंने इस मामले में कहा कि हवालात से दो गैंगस्ट भागने के बाद 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस संबंध में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि सदर हवालात की खिड़की काटकर दो कैदी फरार हो गए हैं. एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश जारी है।

वहीं पुलिस को खिड़की के दो कटे हुए सरिए मिले. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. एसएसपी सुशील चंद्रभान घुले ने कहा कि इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं।

पेशी के लिए दोनों को लाया गया था कोर्ट

इस संबंध में पुलिस उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सीबीगंज के पस्तोर के रहने वाले सचिन सैनी और कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर ढाल के रहने वाले अंकित यादव को शुक्रवार सुबह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय की अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. उन्होंने बताया कि अंकित और सचिन के साथ कुल 55 कैदी अदालत लाए गए थे, लेकिन जब अंकित और सचिन को वापस जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई तो उनका गायब होने का पता चला।

Advertisement