Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bareilly Drunk Groom Nagin Dance Video: नशे में धुत दूल्हा बार बार कर रहा था नागिन डांस, दुल्हन ने शादी करने कर दिया इनकार

Bareilly Drunk Groom Nagin Dance Video: नशे में धुत दूल्हा बार बार कर रहा था नागिन डांस, दुल्हन ने शादी करने कर दिया इनकार

Bareilly Drunk Groom Nagin Dance Video, Shadi Me Dulhe Ka Nagin Dance: अपनी शादी में शराब पीकर नागिन डांस करना एक दूल्हे को भारी पड़ गया. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा और डांस फ्लोर पर दोस्तों के साथ नागिन डांस करने लगा. वरमाला में देरी होते देख दुल्हन पक्ष के लोगों ने उसे डांस फ्लोर से हटने को कहा तो कथित रुप से उसने उनके साथ बदसलूकी की. किसी तरह वरमाला हुई, हद तो तब हो गई जब दूल्हा फिर से नागिन डांस करने चला गया. यह देखकर दुल्हन का धैर्य जवाब दे गया और उसने शादी ही तोड़ दी.

Advertisement
Bareilly Drunk Groom Nagin Dance Video
  • November 12, 2019 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

लखीमपुर खीरी. Bareilly Drunk Groom Nagin Dance Video: शादी में जब तक दोस्त-यार नागिन डांस ना करें तब तक डांस पूरा नहीं माना जाता है. लेकिन यूपी के लखीमपुर में एक दू्ल्हे अपनी शादी में शराब पीकर जमकर नागिन डांस किया. दूल्हे का बार-बार नागिन डांस करना दुल्हन को इतना नागवार गुजरा कि दुल्हन ने शादी ही तोड़ दी. लोगों ने दुल्हन को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन दुल्हन ने किसी की नहीं सुनी.

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के मैलानी इलाके का है. यहां पर 8 नवंबर को बरेली से पहुंची एक बारात में जमकर हंगामा हुआ. बारात में दूल्हा और उसके दोस्त जमकर नागिन डांस कर रहे थे. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने शराब पी रखी थी. दूल्हा नागिन डांस में इतना मशगूल हो गया कि उसे वरमाला की भी सुध नहीं रही. वरमाला में देरी होते देख दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे से वरमाला के लिए कहा, लेकिन बताया गया कि उसने बुरा बर्ताव किया. किसी तरह मामला शांत हुआ दूल्हा स्टेज पर वरमाला के लिए पहुंचा और दूल्हा दूल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. लोगों को लगा ही था कि मामला शांत हो गया है, लेकिन दूल्हा फिर स्टेज से उतर गया और डांस फ्लोर पर पहुंच गया.

इसके बाद नशे में धुत दूल्हा फिर से अपने दोस्तों के साथ डांस फ्लोर पर नागिन डांस करने में जुट गया. इसके बाद दुल्हन स्टेज से उतर गई और शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हा और उसके परिवार ने दुल्हन को खूब समझाने की कोशिश. हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन कुथ काम नहीं आया. आखिरकार लड़की ने शराबी दूल्हे से शादी ना करने की ठान ली. दुल्हन का कहना था कि उसे किसी शाराबी लड़की से शादी नहीं करनी. अंत में लड़की किसी भी कीमत पर नहीं मानी और बारात को बेरंग बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा. बता दें कि शादी में नागिन डांस की वजह से शादी टूटने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यूपी के ही शाहाजहांपुर जिले में इसी तरह की घटना सामने आई थी.

ये भी पढ़ें:  दोबारा शादी करने को लेकर काम्या पंजाबी ने कहा, क्या मैं तलाकशुदा हूं और सिंगल मां हूं इसलिए मैं एक बेहतर इंसान नहीं हूं

Kartik Aaryan Janhvi Kapoor Dostana2 Movie Shooting Begins: कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की फिल्म दोस्ताना 2 की शूटिंग शुरू, देखें फोटो 

Samantha Akkineni Shares Naga Chaitanya Photo: सामंथा अक्किनेनी ने पति नागा चैतन्य की शेयर की शानदार फोटो, साथ में कैप्शन में लिखा- Gangsters 

Thalapathy Vijay VS Ranveer Singh Film Clash On BO: अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 और विजय की थलापति 64 में कड़ी टक्कर

Tags

Advertisement