गाजियाबाद. लालच इंसानियत पर भी भारी पड़ता है. इसका साक्षात नजारा देखने को मिला दिल्ली से सटे गाजियाबाद में. यहां दुर्घटना के दौरान लोगों का जो रवैया रहा वह शर्मसार करने वाला है. दरअसल, बारात की एक कार नाले में गिर गई. इस कार में सवार लोगों की जान जा रही थी लेकिन यहां मौजूद लोगों को उनकी जान बचाने के बजाय महिलाओं के शरीर से गहने और दूल्हे के पिता के पास से नकदी लूटने की पड़ी थी. इस घिनौने काम में वे कामयाब भी हो गए. ये कोई प्रोफेसनल लुटेरे नहीं थे सभी आम लोग थे. लेकिन इस दुर्घटना में जिस तरह लोगों का लालच सामने आया वह हैरान कर देने वाला है.
शुक्रवार रात 8 बजे हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दूल्हे के पिता दुर्गा प्रसाद रस्तोगी, दूल्हे के ताऊ इंद्र प्रकाश रस्तोगी और उनके बड़े बेटे का पूरा परिवार ही खत्म हो गया. दूल्हे के दो भांजे भी काल के गाल में समा गए. गाजियाबाद के अकबरपुर बेहरामपुर निवासी 21 वर्षीय रवि रस्तोगी की बारात नोएडा से खोड़ा के लिए निकली थी. तभी गाजियाबाद के पास ही टाटा सूमो कार नाले में गिर गई जिसमें दूल्हे के पिता सहित 12 रिश्तेदार सवार थे.
यह कार घर से निकलकर नेशनल हाइवे पर ये कार चढ़ने ही वाली थी कि जाम की वजह से ड्राइवर ने कार बैक कर ली और फोन पर बात करने लगा. धीरे-धीरे कार सरकती हुई सड़क किनारे बने 20 फीट गहरे नाले में जा गिरी. कार के पीछे आ रहे बाराती जतिन रस्तोगी भी नाले में कूद पड़े और शीशा तोड़कर एक महिला को खींचने की कोशिश की, लेकिन वह उसे निकाल नहीं सके. उन्होंने ही खुलासा किया कि लोगो की आंखों के सामने कार नाले में गिरी, लेकिन सभी तमाशबीन बने रहे. कोई बचाने नहीं आया.
गाजियाबाद में बैक करने के दौरान एनएच से नाले में गिरी कार, 6 की मौत
गाजियाबाद: 16 लाख की फिरौती के लिए छात्र को मार डाला, दोस्तों पर हत्या का आरोप
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…