Banke Bihari Temple: होली से पहले बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था धस्त, भीड़ का बढ़ रहा है दबाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था धस्त हो गई है, यहां भीड़ का दबाव बढ़ने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दर्शन के दौरान भीड़ में हार्ट अटैक आ गया. यह घटना गेट संख्या एक और दो के बीच की है. वहीं जिला संयुक्त चिकित्सालय के […]

Advertisement
Banke Bihari Temple: होली से पहले बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था धस्त, भीड़ का बढ़ रहा है दबाव

Deonandan Mandal

  • March 19, 2024 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था धस्त हो गई है, यहां भीड़ का दबाव बढ़ने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दर्शन के दौरान भीड़ में हार्ट अटैक आ गया. यह घटना गेट संख्या एक और दो के बीच की है. वहीं जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

हार्ट अटैक से सुनील मग्गो का निधन

मुंबई के रहने वाले 68 वर्षीय सुनील मग्गो का हार्ट अटैक से निधन हो गया. सुनील मग्गो ग्रुप के साथ वृंदावन दर्शन करने आए थे. वहीं उनके साथ आए लोगों ने मंदिर पर स्वास्थ्य सुविधाएं न होने का आरोप लगाया है. डॉक्टर के मुताबिक व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. मृतक की साथी प्रमिला के मुताबिक वो मंदिर में था और भीड़ दबाव की वजह से उसे घुटन हुई. प्रमिला के मुताबिक मंदिर पर इलाज के उचित साधन नहीं थे।

इसके अलावा एक 22 वर्षीय व्यक्ति भी भीड़ की वजह से बेहोश हो गया और उसका उपचार जारी है. वहीं स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि मंदिर की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

यह भी पढें-

Pashupati Paras Resigns: पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, नाइंसाफी का लगाया आरोप

Advertisement