बांका: कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत खिजुरिया गांव से ये पूरा मामला सामने आया है. जहां सात बेटियों ने मिलकर अपनी माँ की अर्थी को कंधा दिया. ये पूरी घटना शुक्रवार (7 अप्रैल) को सामने आई है जहां बेटियों द्वारा माँ की अर्थी को कंधा दिए जाने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया […]
बांका: कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत खिजुरिया गांव से ये पूरा मामला सामने आया है. जहां सात बेटियों ने मिलकर अपनी माँ की अर्थी को कंधा दिया. ये पूरी घटना शुक्रवार (7 अप्रैल) को सामने आई है जहां बेटियों द्वारा माँ की अर्थी को कंधा दिए जाने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
जब बेटियों को लोगों को बेटों का फ़र्ज़ निभाते देखा तो उनकी आंखें छल छला गईं. दहाड़ मारती बेटियों ने हिम्मत से काम लिया और अपनी माँ के साथ आखिरी बार श्मसान का रास्ता तय किया. इस समय पूरे प्रदेश में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है जहां बेटियों की इस हिम्मत को देखने वाला हर कोई दंग रह गया है.
दरअसल मृतक काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी. उनके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 80 वर्ष थी. महिला की पहचान शिला देवी के रूप में हुई है. शिला देवी साल 2000 में पंचायती चुनाव में पहली बार देवासी पंचायत के वार्ड सदस्य चुनी गई थीं. उन्हें एक ही पुत्र है लेकिन उनका 7 बेटी व दामाद नाती नतनी से भरा पूरा परिवार है. महिला का निधन गुरुवार 2:00 बजे हुआ था. जिसके बाद उनके परिवार के अन्य पुरुषों के साथ मिलकर उनकी बेटियों ने भी माँ की अर्थी को कंधा दिया. बेटियां अपनी माँ को आखिरी बार कांधे पर लेकर नदी घाट पहुंची जहां महिला के 80 वर्षीय पति गुना राय ने मुखाग्नि दी।
इसी तरह का एक और मामला आरा से सामने आया था जहां टियों द्वारा अपने मां-पिता के अर्थी को कंधा देने की घटना खूब चर्चा में रही थी. बात बीते 30 जनवरी के दिन की है जब यहां एक हृदय विदारक घटना घटी. दरअसल आरा के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत कतीरा मोहल्ले में 30 जनवरी की रात बीजेपी यूथ मोर्चा के पू्र्व अध्यक्ष और रिटायर्ड प्रोफेसर और उनकी पत्नी की बदमाशों ने हत्या कर दी थी. शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार मृत प्रोफेसर और उनकी पत्नी को बड़हरा प्रखंड के महुली गंगा घाट पर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मुखाग्नि दी गई.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “