Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बग्घी पर सवार हो नेवी कैप्टन दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची बैंक मैनेजर दुल्हन, दंग रह गए पटना वाले

बग्घी पर सवार हो नेवी कैप्टन दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची बैंक मैनेजर दुल्हन, दंग रह गए पटना वाले

आजकल शादियों का दौर है और हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है. बिहार के पटना में एक जोड़े ने आपनी शादी को यादगार बनाने के लिए उल्टी रीतियां ही कर डालीं. दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची. यह नजारा दिल्ली या मुंबई जैसे महानगर में नहीं बल्कि बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिला.

Advertisement
Bride leads wedding procession
  • February 24, 2018 11:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. अभी तक आपने दूल्हे को शान से बारात ले जाते देखा होगा, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में बारात का नजारा देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. दरअसल इस बारात में दूल्हा दुल्हन को लेने बग्घी पर सवार होकर नहीं गया था बल्कि दुल्हन बारात लेकर आई थी. इस बारात को जिसने भी देखा वह दंग रह गया. इसके साथ ही शुरू हो गया चर्चाओं का दौर. बारात भी ऐसी वैसी नहीं थी बल्कि नेवी के कैप्टन और बैंक मैनेजर की थी. लड़की बैंक मैनेजर है और लड़का जिसकी बारात आई वह नेवी में कैप्टन है.

दुल्हन का नाम स्नेहलता है जो कि मुंबई में एक निजी बैंक में असिस्टेंट बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत है. स्नेहलता पटना के मनेर से अपनी बारात लेकर नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल यादव से शादी करने दानापुर कैंट पहुंची. अनिल यादव मूल रूप से मधुबनी के रहने वाले हैं और विशाखापट्नम में तैनात हैं. बारात अनिल यादव को लानी थी लेकिन लेकर पहुंचीं स्नेहलता. उल्टे तरीके से शादी के लिए दोनों के परिजन भी आसानी से राजी हो गए. पटना के आनंद बाजार स्थित आर्मी मैरिज हॉल में विवाह के दिन मंडप सजा और दूल्हा पक्ष दुल्हन का इंतजार करता रहा.

नेवी कैप्टन अनिल यादव दूल्हा बनकर मंडप में दुल्हन की बारात का इंतजार कर रहे थे. बाकी वरपक्ष के लोग भी दुल्हन की बारात का इंतजार कर रहे थे. बारात आने पर दुल्हन और दूल्हा पक्ष दोनों ने स्नेहलता की बग्घी के आगे जमकर ठुमके लगाए. अनिल यादव अपनी दूल्हन की इस पहल को लेकर काफी खुश नजर आए. बारात का वरपक्ष ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

छत्तीसगढ़: मजाक-मजाक में बुझे हुए बम पर बैठ गया युवक, अचानक जोरदार धमाका हुआ और फिर…

Video: अलादीन की तरह कालीन पर अपनी जैसमीन को लेने पहुंचा दूल्हा

Tags

Advertisement