पैगंबर विवाद: बंगाल विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित, भाजपा का हंगामा

कोलकाता। पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद अब नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है. नूपुर के खिलाफ यह प्रस्ताव ममता सरकार लाई थी, जिस पर बंगाल की सत्ता में विपक्ष पर बैठी भाजपा ने खूब हंगामा किया. प्रस्ताव पास होते ही बंगाल विधानसभा में हंगामा होने […]

Advertisement
पैगंबर विवाद: बंगाल विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित, भाजपा का हंगामा

Riya Kumari

  • June 20, 2022 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता। पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद अब नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है. नूपुर के खिलाफ यह प्रस्ताव ममता सरकार लाई थी, जिस पर बंगाल की सत्ता में विपक्ष पर बैठी भाजपा ने खूब हंगामा किया. प्रस्ताव पास होते ही बंगाल विधानसभा में हंगामा होने लगा. जहां शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के विधायकों ने वॉकआउट कर दिया. बता दें, ममता सरकार ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा की तर्ज़ पर आरोप लगाया है कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है. गौरतलब है कि इससे पहले भी ममता सरकार द्वारा कई बार नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की जा चुकी है।

ओवैसी ने भी कैसा था तंज

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा विवाद को लेकर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। हैदराबाद सांसद ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में नूपुर शर्मा विवाद से लेकर अग्निपथ योजना तक को लेकर देश में चल रहे बवाल का जिक्र कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत के कानून के दायरे में रहकर नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई हो और उनकी गिरफ़्तारी की जाए।

सीएम पद का दावेदार बना सकती है बीजेपी

हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनको पूरा यकीन है कि अगले 6-7 महीनों में नूपुर शर्मा फिर बीजेपी में आएंगी और उनको एक बड़ी नेता के रूप में देश का सामने पेश किया जाएगा। ये भी संभव है कि वो बीजेपी की तरफ से दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की दावेदार बन जाएं।

मुस्लिमों को जितनी गाली, उतना बड़ा पद

एआईएमआईएम प्रमुख ने पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर आगे कहा कि हमारे देश की यही तो हकीकत है कि जितना मुसलमानों को गाली देंगे, जितना उल्टा-सीधा बोलेंगे उतने ही बड़े पद पर बैठा दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement